प्रेस नोट दिनाँक 12-04-2022 थाना नगला सिंघी जनपद फिरोजाबाद ।
थाना नगला सिंघी पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान 02 वारण्टी अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार ।
साथ ही 02 अन्य अभियुक्तों को धारा 151/107/116 सीआरपीसी के अन्तर्गत किया गया गिरफ्तार ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा जनपद में अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे विभिन्न अभियानों के क्रम में, अपर पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी टूण्डला के कुशल नेतृत्व में थाना नगला सिंघी पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान ग्राम धीरपुरा व नगला कदम से 02 वारण्टी अभियुक्तों 1. इस्लाम पुत्र सवदर खां निवासी ग्राम धीरपुरा थाना नगला सिंघी जनपद फिरोजाबाद 2. तुलसी पुत्र वनवारी निवासी ग्राम नगला कदम थाना नगला सिंघी जनपद फिरोजाबाद सम्बन्धित वाद सं0 265/06 एनसीआर/अ0सं0 249/94 धारा 323/504 भादवि0 को गिरफ्तार किया गया है ।
साथ ही धारा 151/107/116 सीआरपीसी के अन्तर्गत 02 अन्य अभियुक्तों 1. सुरेश चन्द्र पुत्र जानकी प्रसाद 2. वीरेश चन्द्र पुत्र जानकी प्रसाद निवासीगण ग्राम गढी धर्मी थाना नगला सिंघी जनपद फिरोजाबाद को गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्तगण को हुए मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण–
1. इस्लाम पुत्र सवदर खां निवासी ग्राम धीरपुरा थाना नगला सिंघी जनपद फिरोजाबाद ।
2. तुलसी पुत्र वनवारी निवासी ग्राम नगला कदम थाना नगला सिंघी जनपद फिरोजाबाद ।
3. सुरेश चन्द्र पुत्र जानकी प्रसाद निवासी ग्राम गढी धर्मी थाना नगला सिंघी जनपद फिरोजाबाद ।
4. वीरेश चन्द्र पुत्र जानकी प्रसाद निवासी ग्राम गढी धर्मी थाना नगला सिंघी जनपद फिरोजाबाद ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:-
1. उ0नि0 श्री जगमोहन सिंह थाना नगला सिंघी जनपद फिरोजाबाद ।
2. उ0नि0 श्री हरेन्द्र सिंह तौमर थाना नगला सिंघी जनपद फिरोजाबाद ।
3. का0 1465 हरविलास थाना नगला सिंघी जनपद फिरोजाबाद ।
4. का0 403 चन्द्रकान्त जोशी थाना नगला सिंघी जनपद फिरोजाबाद ।
5. है0का0 390 राजकुमार पीआरवी 0666
6. का0 1552 पूरन सिंह पीआरवी 0666
7. चा0का0 अवधेश कुमार पीआरवी 0666