प्रेस नोट थाना मक्खनपुर जनपद फिरोजाबाद दिनांक 12.04.2022
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में थाना मक्खनपुर / सर्किल एसओजी शिकोहाबाद पुलिस टीम द्वारा दो शातिर चोरों को मय माल के 24 घन्टे में किया गिरफ्तार ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के नेतृत्व मे जनपद में चोरी एवं लूट के लम्बित अभियोगों के अनावरण हेतु चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी शिकोहाबाद के कुशल नेतृत्व में थाना मक्खनपुर पुलिस टीम व सर्किल शिकोहाबाद एसओजी टीम द्वारा थाना हाजा पर दिनांक 11.04.2022 को पंजीकृत मु0अ0सं0 101/2022 धारा 379 भादवि का अनावरण करते हुये चोरी के माल मय कैंटर न0 UP 15 CT 8023 मय शातिर अभियुक्त 1. बिलाल उर्फ आमिर पुत्र आबिद निवासी चमारान मण्डी कस्बा व थाना सरधना जनपद मेरठ 2. आसकीन पुत्र सत्तार निवासी मण्डी चमारान कस्बा व थाना सरधना जनपद मेरठ को भारत भट्टे के पास से मामा ढाबे के पीछे से चोरी किये हुये सम्पूर्ण माल (बाल) करीव 1 कुन्टल 25 किलो कीमत करीव 4 लाख रुपये के 24 घन्टे मे बरामद एवं गिरफ्तार कर अभियोग का सफल अनावरण किया गया । अभियोग मे धारा 411 भादवि की वृद्धि कर बैधानिक कार्यवाही की जा रही है । अभियुक्त बिलाल उर्फ आमिर उपरोक्त पूर्व मे थाना सरधना से चोरी मे जेल जा चुका है ।
नाम पता गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगणः-
1. बिलाल उर्फ आमिर पुत्र आबिद निवासी चमारान मण्डी कस्बा व थाना सरधना जनपद मेरठ
2. आसकीन पुत्र सत्तार निवासी मण्डी चमारान कस्बा व थाना सरधना जनपद मेरठ
पंजीकृत अभियोगः-
1.मु0अ0स0 101/22 धारा 379/411 भादवि थाना मक्खनपुर ,फिरोजावाद
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1. महेश सिंह थानाध्यक्ष थाना मक्खनपुर जनपद फिरोजाबाद ।
2. उ0नि0 श्री गौरव शर्मा सर्किल एसओजी शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद ।
3. उ0नि0 श्री घनश्याम यादव थाना मक्खनपुर जनपद फिरोजाबाद ।
4. है0का0 02 सहदेव सिंह थाना मक्खनपुर जनपद फिरोजाबाद ।
5. का0 1122 गौरव चौधरी सर्किल एसओजी शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद ।
6. का0 443 सुनील कुमार सर्किल एसओजी शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद ।
7. का0 1393 राहुल कुमार सर्किल एसओजी शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद ।