फिरोजाबाद। नगर में बैंक की सुरक्षा व्यवस्था की स्थित को देखने के लिए एसएसपी आशीष तिवारी ने एटा रोड स्थित एचडीएफसी बैंक में सुरक्षा का जायजा लिया। इसके साथ ही आसपास स्थित बैंक में भी सुरक्षा का जायजा लिया।
सोमवार को एसएसपी आशीष तिवारी ने नगर के एटा रोड स्थित बैंकों में सुरक्षा का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने बैंक में रखे आगन्तुक रजिस्टर एवं प्रतिदिन लेखा जोखा रखने वाले रजिस्टर को चेक किया। इस दौरान बैंक के बाहर खड़ी एक बिना नम्बर की बाइक को सीज करा दिया। एसएसपी ने अन्य बैंकों में भी सुरक्षा हालात का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने बैंकों में प्रतिदिन चैकिंग के निर्देश दिए। जिससे आपराधिक तत्वों को समय रहते दबोचा जा सके। संदिग्ध लोगों से पूछताछ की। इस दौरान थाना पुलिस भी मौजूद रही।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा बैंक ऑफ इंड़िया के एटीएम को तोड़कर चोरी का प्रयास करने वाले अभियुक्त कन्हैया को एक लोहे की रॉड व अवैध असलहा सहित किया गिरफ्तार