वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा 01 वांरटी को किया गया गिरफ्तार ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में एवं अपर पुलिस अधीक्षक नगर फिरोजाबाद के पर्यवेक्षण में व क्षेत्राधिकारी नगर फिरोजाबाद के सफल पर्यवेक्षण में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा थाना हाजा के विचारणीय अभियोगों में मा0 न्यायालय द्वारा निर्गत गिरफ्तारी अधिपत्र जारी होने के उपरान्त थाना हाजा पर प्राप्त होने पर चलाये जा रहे अभियान के क्रम में निम्न अभियुक्त की गिरफ्तारी सम्बन्धित चौकी प्रभारी द्वारा की गयी है जिसमें-
1. एक नफर वारन्टी अभि0 छोटा उर्फ छोटू पुत्र मनोज कुमार नि0 भगवान नगर थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद उम्र 23 वर्ष सम्बन्धित एसएसटी नं0 243/17 बनाम छोटा , अ0स0 1323/16 धारा 354/506 भादवि व 7/8 पोक्सो एक्ट थाना उत्तर फिरोजाबाद को उ0नि0 कौशलेन्द्र कुमार थाना उत्तर मय हमराह पुलिस बल के साथ दि0- 11.04.2022 को मुखबिर खास की सूचना पर समय 12.20 बजे मसकन पर दबिश देकर हिरासत पुलिस लिया गया ।
नाम पता गिरफ्तारशुदा वारंटीः-
1. छोटा उर्फ छोटू पुत्र मनोज कुमार नि0 भगवान नगर थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1. प्रभारी निरीक्षक श्री संजीव कुमार दुबे थाना उत्तर, फिरोजाबाद ।
2. उ0नि0 श्री संजयप्रताप शाही चौ0प्र0 विभव नगर, थाना उत्तर, फिरोजाबाद
3. का0 388 जयदेव, थाना उत्तर फिरोजाबाद ।