फ़िरोज़ाबाद के एसएसपी आशीष तिवारी द्वारा जनपद के अन्दर हो रही वाहन चोरीयो एवं बाहर से वाहन चोरी करके यहा लाकर काटकर गाड़ियो के पार्ट्स बेचने की सूचनाये प्राप्त हो रही थी जिस पर संज्ञान लेते हुए गैंग की गिरफ्तारी व गाडियों की बरामदगी हेतु पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण मे क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व मे थाना रामगढ पुलिस व सर्किल एसओजी टीम को निर्देशित किया गया था।
पुलिस लाइन सभागार में एसएसपी ने खुलासा करते हुए बताया कि उक्त निर्देशन के अनुपालन मे थाना रामगढ पुलिस/सर्किल एसओजी टीम द्वारा दिनांक 09.04.2022 को मुखबिर की सूचना पर नगला बरी चौराहा पर स्थित आफाक कबाडे वाले के अहाते में छापा मारा तो ईको गाड़ियो को कुछ लोग काट रहे थे जहा एक बारगी दबिश देकर एक अभियुक्त सारिक पुत्र आफाक नि0 म0नं0 136 बाईपास नगला बरी थाना रामगढ फिरोजाबाद को ईको गाडी काटते हुये दो अदद ईको कार के कटे हुये इन्जन मय कटा हुआ अन्य सामान के साथ गिरफ्तार किया गया मौके से 5 साथी अभियुक्त भागने मे सफल रहे । गोदाम की तलाशी के दौरान 5 अलग-अलग गाडियो के इन्जन नं0 प्लेट भी पडी हुई बरामद हुई जिनके सम्बन्ध मे जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि इन सभी गाड़ियो को इस गैंग के द्वारा दिल्ली से चोरी करके काट दिया गया है और इसके हिस्से पुर्जे बेंच दिये गये है गिरफ्तार शुदा अभियुक्त के कब्जे से दो जिन्दा कारतूस भी बरामद हुये अभियुक्त को थाना पर लाकर मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।