फिरोजाबाद। हनुमान जयंती महोत्सव समिति के तत्वावधाम में भगवान राम का जन्मोत्सव धूमधाम के साथ हनुमानगढ़ स्थित हनुमान मंदिर एवं जीवाराम चैक स्थित राधाकृष्ण मंदिर के प्रांगण में मनाया गया। वहीं देर शाम राधाकृष्ण मंदिर से भगवान राम की भव्य शोभायात्रा हर्षोल्लास व धूमधाम के साथ निकाली गई।
रविवार को भगवान श्रीराम की भव्य शोभायात्रा का शुभारम्भ महापौर नूतन राठौर, नगर विधायक मनीष असीजा ने आरती उतारकर एवं हरी झंडी दिखाकर किया। शोभायात्रा का मार्ग में जगह-जगह भगवान राम की आरती उतारकर एवं पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। निकाली गई। शोभायात्रा राधाकृष्ण मंदिर से प्रारम्भ हुई। जो कि घंटाघर, सदर बाजार, गंज चैराहा, पुराना डाकखाना चैराहा, कोटला रोड जानकी बाजार होते हुए रामलीला प्रांगण पहुंची। इससे पूर्व बड़े हनुमान मंदिर स्थित रामदरबार में श्रीराम का अभिषेक, पोशाक एवं हवन-पूजन किया गया। साथ ही वृंदावन कलाकारो द्वारा मंदिर परिसर में भव्य फूल बंगला सजाया गया। इस दौरान पं.जगजीवन राम मिश्र इंदु गुरू जी, पं. उत्तरदत्त, पं. राजेन्द्र पंत, विजय उपाध्याय, हरिओम वर्मा, प्रमोद राजौरिया, सत्यवीर गुप्ता, ऋषि असीजा, प्रकाश भारद्वाज, अनुग्रह गोपाल, सुरेन्द्र अग्रवाल, रमेश बंसल आदि मौजूद रहे।