फिरोजाबाद। शनिवार को आगरा-फिरोजाबाद स्थानीय प्राधिकारी द्विवार्षिक निर्वाचन-2022 का चुनाव स्वतंत्र, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ। जनपद में नौ मतदान केंद्र बनाए गए थे। जिसमें मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। वहीं प्रातः से ही डीएम-एसएसपी संग चुनाव आयोग के प्रेक्षक मतदान केंद्रो का जायजा लेते रहे।
एमएलसी चुनाव को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने जनपद को पांच जोनल व नौ सेक्टर में बांटकर जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किये थे। इसके अतिरिक्त दो कंपनियां बीएसएफ के जवान व बड़ी संख्या में पीएसी व पुलिस बल तैनात किया गया। चुनाव आयोग द्वारा प्रेक्षक के रूप में तैनात किए गए 1998 बैच के आईएएस ऑफीसर अजय चैहान के साथ अपर जिलाधिकारी कानून व्यवस्था आगरा, जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी एवं अपर जिलाधिकारी अभिषेक कुमार सिंह प्रातः से ही भ्रमणशील रहकर ठा. वीरी सिंह डिग्री कॉलेज, तहसील सदर व तहसील शिकोहाबाद में बनाए गए मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सभी मतदान केंद्रों पर चाक-चैबंद व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण मतदान होता मिला। अपराहन चार बजे मतदान समाप्ति के उपरांत जनपद के मतदान केंद्रों की सीलबंद मतपेटीकाऐं नवीन कृषि उत्पादन मंडी समिति टूंडला रोड जनपद आगरा में स्थापित स्ट्रांग रूम में जमा की जाएंगी। निरीक्षण के दौरान एसपीआरए अखिलेश नारायण, एसडीएम टूंडला पी.एन. मौर्या, पुलिस क्षेत्राधिकारी टूंडला, नायब तहसीलदार सदर रवि सोनकर आदि।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh