आज 09 अप्रैल को जनपद फिरोजाबाद में सम्पन्न हो रहे एमएलसी मतदान को सकुशल एवं निष्पक्ष कराने के दृष्टिगत जनपद को 05 जोन, 09 सेक्टर में विभाजित किया गया है जिसमें कुल 09 पोलिंग बूथों पर मतदान होना है । मतदान को शान्तिपूर्ण रूप से सम्पन्न कराने के मद्देनजर जनपद को 02 कम्पनी बीएसएफ व 02 कम्पनी पीएसी बल उपलब्ध हुआ है । प्रत्येक पोलिंग बूथ पर निर्वाचन आयोग के मानकानुसार पुलिस बल की तैनाती की गयी है ।
*इसी क्रम में जिलाधिकारी महोदय एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री आशीष तिवारी मय भारी पुलिस बल के साथ तहसील शिकोहाबाद परिसर में स्थित मतदान केन्द्र का भ्रमण किया गया । साथ ही मतदान केन्द्र पर लगे केन्द्रीय पुलिस बल व पीएसी बल एवं अन्य चुनाव से जुडे अधिकारी/कर्मचारीगणों से वार्ता कर मतदान को शान्तिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये ।
जनपद फिरोजाबाद पुलिस निष्पक्ष, सकुशल एवं शान्तिपूर्ण मतदान कराने के लिए कटिबद्ध है ।