फिरोजाबाद। सिरसागंज थाना क्षेत्र में सरकारी भूमि कब्जा मुक्त कराने हेतु बुलडोजर चलाया गया। पुलिस ने करीब दो करोड़ की जमीन को कब्जा मुुक्त कराया है।
शुक्रवार को डीएम सूर्यप्रकाश गंगवार और एसएसपी आशीष तिवारी के निर्देशन में शासन के दिशा निर्देश पर जनपद में अवैध अतिक्रमणों के विरूद्व चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत सिरसागंज में बड़ी कार्रवाई हुई। एसडीएम सिरसागंज विवेक मिश्रा और सीओ कमलेश कुमार ने पुलिस के संग बुलडोजर से हाईवे किनारे की भूमि को अतिक्रमणकारियों से कब्जा मुक्त कराया है। प्रशासन की इस कार्रवाई से अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया। एसडीएम ने बताया कि सुजान सिंह ने राष्ट्रीय राजमार्ग-2 पर लगभग ढाई बीघा जमीन पर ताराबंदी एवं पक्का निर्माण कर लिया था। जिसकी शिकायत प्राप्त होने पर नोटिस जारी किया गया था। इसके बाद शुक्रवार को अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कराया गया है।