फिरोजाबाद। उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक द्वारा सभी क्षय रोगियों को पोषण सहायता राशि एक सप्ताह अंदर प्रदान करने के निर्देश दिए हैं। इसी को दृष्टिगत रखते हुए सीएमओ की अध्यक्षता में मंगलवार को बैठक आयोजित हुई।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. दिनेश कुमार प्रेमी ने बताया कि अभी तक 55 परसेंट लाभार्थियों को पोषण सहायता राशि उनके बैंक खाते में पहुंचा दी गई है। अन्य लाभार्थियों को भी ये राशि उनके बैंक खाते में भेज दी जाएगी। उप जिला क्षय रोग अधिकारी डा. अशोक कुमार ने बताया कि टीबी के रोगियों को दवाइयों के साथ ही मरीज को पौष्टिक भोजन की भी बहुत जरूरत होती है. इन जरूरतों को देखते हुए केंद्र सरकार ने निक्षय पोषण योजना शुरू किया है. इस योजना के तहत टीबी के मरीजों को केंद्र सरकार द्वारा प्रतिमाह 500 रुपए की धनराशि आर्थिक सहायता के रूप में प्रदान की जाती है. यह अनुदान मरीज के ठीक होने तक दिया जाता है। जिला कार्यक्रम समन्वयक आस्था तोमर ने बताया कि टीबी का पूरा नाम है ट्यूबरक्लोसिस है। यह एक संक्रामक बीमारी है, जो माइकोबैक्टीरियम ट्यूबरक्लोसिस के कारण होता है। यह आमतौर पर फेफड़ों को प्रभावित करने के साथ, शरीर के दूसरे हिस्सों को भी प्रभावित करता है। जिला पीपीएम समन्वयक मनीष यादव ने बताया कि निक्षय पोषण योजना का लाभ उन्हीं टीबी से ग्रसित मरीजों को मिलता है जो निक्षय पोर्टल पर पंजीकृत होते हैं।