फिरोजाबाद। भाजपा के 42 वें स्थापना दिवस के अवसर पर श्यामा प्रसाद मुखर्जी पार्क लेबर काॅलौनी में भाजयुमो महानगर द्वारा जनसंघ कालीन नेताओं के पैर धौकर, माला एवं पटका पहनाकर सम्मान किया गया।
भाजयुमो महानगर अध्यक्ष अंकित तिवारी ने कहा कि आज भारतीय जनता पार्टी रूपी जो वटवृक्ष देश को नये नेतृत्व के साथ आगे बढ़ा रहा है। यह सब जनसंघ व जनसंघ नेताओं की वजह से ही सम्भव हुआ हैं। जनसंघ काल में जिन लोगों ने इस वटवृक्ष को खड़ा करने के लिए अपने खून पसीने को एक कर दिया। ऐसे हम सब के मार्ग दर्शक, हमारे नेता, हम सब के प्रेरणा स्त्रोत को प्रणाम करता हूॅ। भाजपा महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार ने कहा जनसंघ के नेताओं को उनके त्याग एवं तपस्या को कोटि-कोटि प्रणाम करता हूॅ। उन्होंने अपनी मेहनत से जो सेवा कार्य किये आज उन्हीं के परिणाम से भाजपा विश्व में सबसे बढ़ी पार्टी के रूप में स्थापित है। इस दौरान जनसंघ कालीन नेता नानक चंद्र अग्रवाल, महेंद्र बंसल, सुधाकांत कुलश्रेष्ठ, रामनिवास गुप्ता, मुरारीलाल गुप्ता आदि का पैर धौकर, माला एवं पटका पहनाकर सम्मान किया गया। इस अवसर पर जिला संयोजक वृंदावन लाल गुप्ता, श्रीनिवास शर्मा, राजेश झा, हिमांशू, विकास, दीपक, गौरव, आकाश, बंटी कुशवाह, देशदीपक, दीपक गुप्ता कालू, अमित गुप्ता आदि मौजूद रहे। वहीं भाजपा उत्तर मंडल द्वारा पार्टी के स्थापना दिवस पर प्रभात फेरी निकाली गई। इस दौरान भाजपा उत्तर मंडल महानगर अध्यक्ष केशव देव शंखवार, मंडल प्रभारी कन्हैया लाल गुप्ता, पार्षद पूनम शर्मा, विमला सिंह, गेंदालाल राठौर, निहाल सिंह कुशवाह, सत्येंद्र सविता, महेंद्र कुमार, श्याम सिंह कोली, जय किशन शंखवार, राजकुमार राठौर, सुरेश बाबू राठौर, संजय भारद्वाज, शशिकांत शर्मा, रामकेश झा, हरिशंकर राठौर, भोला शंकर, श्यामवीर, संजय शर्मा आदि रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh