थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा पोक्सो एक्ट के अभियुक्त सनी को गिरफ्तार कर भेजा जेल ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे विभिन्न अभियानों के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी नगर फिरोजाबाद के सफल पर्यवेक्षण में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा दिनांक 06-04-2022 को पंजीकृत मु0अ0सं0 227/22 धारा 354/506 भादावि व 7/8 पोक्सो एक्ट में वांछित अभियुक्त सनी पुत्र पप्पू निवासी जैननगर थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद मसकन से गिरफ्तार किया गया है ।
गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण–
सनी पुत्र पप्पू निवासी जैननगर थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद
आपराधिक इतिहास अभियुक्त मनीष–
1. मु0अ0सं0 224/2022 धारा 354/506 भादावि व 7/8 पोक्सो एक्ट थाना उत्तर फिरोजाबाद
गिरफ्तारी का स्थान व समय –
मोहल्ला जैन नगर, थाना उत्तर फिरोजाबाद दिनांक 06.04.2022 समय 10.00 बजे
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तः-
1. प्रभारी निरीक्षक श्री संजीव कुमार दुबे थाना उत्तर, फिरोजाबाद
2. उ0नि0 श्री उत्तम चौहान चौकी प्रभारी आगरा गेट, थाना उत्तर, फिरोजाबाद
3. का0 382 रामकेश, थाना उत्तर, फिरोजाबाद