थाना नारखी क्षेत्र भीकनपुर सदासुख में बीती शाम से लापता दो वर्षीय बच्चे का शव मिला नाली में
फ़िरोज़ाबाद-थाना नारखी क्षेत्र भीकनपुर सदासुख में बीती शाम छह बजे से एक दो वर्षीय बालक गायब हो गया था, जिसका शव घर के पास ही नाली में मिला, सूचना पुलिस को देने के साथ ही बच्चे के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल लाया गया
बताते चले थाना नारखी क्षेत्र भीकनपुर सदासुख निवासी दो वर्षीय शौर्य पुत्र संजीव कुमार बीती शाम से लापता हो गया था उसे परिजनों ने काफी तलाशा पर नहीं मिला, इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई, बाद में शव घर के पास ही नाली में पड़ा मिला, सूचना पर पहुँची पुलिस पोस्टमॉर्टम को जिला अस्पताल लेकर आई, जहां शव को विच्छेदन गृह में रखवा दिया गया है, पोस्टमार्टम गृह पर ही बच्चे के परिजनों ने मीडिया को जानकारी दी।
About Author
Post Views: 245