कोरोना की मार झेल रहे फिरोजाबाद के ग्लास प्रोडक्ट्स को नोएडा फेयर से संजीवनी मिली है। नोएडा में लगे पांच दिवसीय स्प्रिंग फेयर में फॉरनर्स ने 250 करोड़ से ज्यादा के ऑर्डर बुक कराए हैं। फिरोजाबाद के एक्सपोर्टर्स ने ऑर्डर पूरा करने की तैयारियां शुरू कर दी है।
नोएडा के एक्सपो मार्ट में एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल आफ हैंडीक्राफ्ट (EPCH) हर साल स्प्रिंग फेयर लगाता है। कोरोना की वजह से दो साल से नोएडा फेयर नहीं लगा। इस बीच एक्सपोर्टर्स ने फॉरनर्स को ऑनलाइन सैंपल दिखाए, लेकिन इससे बहुत ही कम ऑर्डर मिले। कोरोना का खतरा टलने के बाद EPCH ने 30 मार्च से 3 अप्रैल तक स्प्रिंग फेयर लगाया। इसमें सुहागनगरी के 70 एक्सपोर्टर्स ने ग्लास हैंडीक्राफ्ट के स्टॉल लगाए थे।
इन देशों के कस्टमर्स ने बुक कराया ऑर्डर
नोएडा फेयर में अमेरिका, फ्रांस, जर्मनी, नीदरलैंड, हालैंड, स्पेन, स्वीडन, इंग्लैंड आदि देशों से काफी संख्या में विदेशी ग्राहक पहुंचे। उन्हें स्टॉल पर सजे किचन वेयर, टेबल वेयर, बाथरूम एसेसरीज, कैंडल स्टैंड, फ्लावर पाट, फैंसी हैंगिंग लाइट आदि आइटम काफी पसंद आए। इससे निर्यातकों को अच्छे आर्डर भी मिल सके। इससे ग्लास एक्सपोर्ट कारोबार को एक बार फिर तेजी की उम्मीदें नजर आ रही हैं। दो से तीन महीने में ऑर्डर पूरे करने हैं।
हर साल लगते हैं दो फेयर
एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल ऑफ हैंडीक्राफ्ट साल में दो फेयर लगाता है। अक्टूबर में लगने वाले फेयर में गार्डन की सजावट में प्रयुक्त होने वाले डिजायन के ऑर्डर होते हैं। मार्च में लगने वाले फेयर में क्रिसमस सीजन के ऑर्डर मिलते हैं। दोनों फेयर में स्वीडन, स्पेन, इंग्लैण्ड समेत यूरोप और अमेरिका समेत कई देशों के बायर्स आते हैं। फेयर में विदेशी ग्राहकों के अलावा भारतीय रिटेल स्टोर कंपनियां भी पहुंची। रिलायंस, बिग बाजार समेत अन्य स्टोर्स कंपनियों से भी अच्छे ऑर्डर मिले हैं।
कोरोना काल का घाटा हो जाएगा पूरा
शहर के प्रमुख एक्सपोर्ट एसोसिएशन अध्यक्ष मुकेश बंसल टोनी ने कहा कि दो साल बाद आयोजित फेयर से एक्सपोर्टर को बड़ी उम्मीदें थीं। जो लगभग पूरी होती नजर आईं। विदेशों से 250 करोड़ से अधिक के ऑर्डर मिले हैं। कोरोना काल का घाटा जल्दी पूरा होने की उम्मीद है। नेचुरल गैस, केमिकल व सोडा महंगा होने से कांच के रेट बढ़ गए हैं। महंगाई का असर भी देखा गया, लेकिन फेयर से अच्छी शुरूआत हुई है।