थाना रसूलपुर क्षेत्र भारत टाॅकीज के सामने करीबन तीस फुट ऊंचे विद्युत
टावर पर चढ़ा व्यक्ति, पुलिस ने 45 मिनट में उतारा
फिरोजाबाद। थाना रसूलपुर क्षेत्र भारत टाॅकीज के सामने करीबन तीस फुट
ऊंचे विद्युत टावर पर एक व्यक्ति किसी जमीनी विवाद में न्याय की मांग को
चढ़ गया, मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने उसे कन्वेंस करते हुये करीबन 45
मिनट में नीचे उतार लिया, उसका इस तरह से चढ़ना चर्चा का विषय बना रहा।
इस संबंध में जब थाना प्रभारी रसूलपुर से बात की गई तो उनका कहना था कि
खेरगढ का रहने वाला है उसने अपना नाम वीरेंद्र बताया है। जमीन आदि का
मैटर है कब्जा नहीं मिल रहा था, उससे बात कर पुलिस फोर्स ने कन्वेंस करते
हुये करीबन 45 मिनट के अंदर नीचे उतार लिया, फिलहाल यह मामला काफी चर्चा
का विषय बना रहा।
About Author
Post Views: 239