थाना टूण्डला पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान एक अभियुक्त को 06 अदद चोरी के मोबाइल सहित किया गिरफ्तार ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, अपर पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी टूण्डला के कुशल नेतृत्व में थाना टूण्डला पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर एक अभियुक्त हरिशंकर उर्फ हरिया पुत्र शैतान सिंह को आरजे होटल के पास उसायनी से गिरफ्तार किया गया है । तलाशी के दौरान अभियुक्त के कब्जे से 06 अदद मोबाइल बरामद हुए हैं जिनमे एक मोबाइल मु0अ0सं0 189/21 धारा 379,411 से सम्बन्धित है । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना टूण्डला पर मु0अ0सं0 192/2022 धारा 41,102 सीआरपीसी व 411,414 भादवि पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त–
1- हरीशँकर उर्फ हरिआ पुत्र शैतान सिंह निवासी नगला गोला थाना टूण्डला जिला फिरोजाबाद
आपराधिक इतिहासः-
1.मु0अ0सं0 189/2021 धारा 379/411 भादवि थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद ।
2.मु0अ0सं0 192/2022 धारा 41/102 सीआरपीसी व 411/414 भादवि थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद ।
बरामदगी का विवरण :-
1.मु0अ0स0 189/21 धारा 379/411 भादवि से सम्बन्धित मोबाइल सेमसंग डॉस की-पेड मोबाइल IMEI – 351602545856351-01, 357623415856358-01
2.OPPO A53 जिसका IMEI नम्वर 860439059446012, 860439059446004 , 3.REALME कम्पनी का NARZO 20 प्रो इसका IMEI नम्बर – 862460054763639, 862460054763621,
4. सेमसंग कम्पनी का IMEI नम्बर 355372117075188, 355373117075186
5.सेमसंग गेलेक्सी J7 MAX IMEI – 353107096041948, 353108096041946
6.OPPO A15S IMEI- 869054056423517, 869054056423509,
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1.प्र0नि0 राजेश कुमार पाण्डेय थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद ।
2.उ0नि0 श्री आलोक मिश्रा चौकी प्रभारी राजा का ताल टूण्डला फिरोजाबाद ।
3.का0 286 अजीत सिंह थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद ।
4.का0 401 लक्ष्मण सिह थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद ।
5.चा0का0 राहुल चौधरी थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद ।