श्रीमान अपर पुलिस महानिदेशक महोदय आगरा जोन आगरा जनपद फिरोजाबाद निरीक्षण

*आज दिनाँक 05-04-2022 को श्रीमान अपर पुलिस महानिदेशक आगरा जोन आगरा श्री राजीव कृष्ण द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन का निरीक्षण किया गया । सर्वप्रथम महोदय द्वारा परेड ग्राउण्ड पहुँचकर परेड की सलामी एवं जनपद में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे रिक्रूट आरक्षियों की परेड ड्रिल कार्यवाही का बारीकि से निरीक्षण कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देशि दिए गए । परेड के पश्चात महोदय द्वारा ग्रीन हर्बल वाटिका का उद्घाटन किया गया । तत्पश्चात महोदय द्वारा बच्चा पार्क, आवासीय परिसर का निरीक्षण करते हुए पुलिस परिवारों की समस्याओं को सुनकर प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन को उनके समाधान हेतु निर्देशित किया गया ।
इसी क्रम में महोदय द्वारा पुलिस लाइन स्थित लाइब्रेरी रूम, हालचाल दस्ता, एमटी शाखा,आरटीसी बैरक/ कार्यालय, आरटीसी भोजनालय, रेडियो शाखा, आरक्षी/ मुख्य आरक्षी बैरक, आर्मरी, पार्किंग शेड आदि स्थानों का बारीकि से निरीक्षण किया गया साथ ही गैस गोदाम, सीपीसी कैन्टीन, व्यायामशाला, शौचालय, स्नानागार, भोजनालय, क्वार्टर गार्द व सम्पूर्ण पुलिस लाइन परिसर का निरीक्षण कर साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गये । निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री आशीष तिवारी, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण/ नगर, समस्त क्षेत्राधिकारी, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन, आरटीसी प्रभारी एवं अन्य कर्मचारी/अधिकारीगण आदि मौजूद रहे ।*

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh