वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री आशीष तिवारी के निर्देशन में जनपद में चलाए जा रहे विभिन्न अभियानों के क्रम में जनपद पुलिस द्वारा दिनांक 23-03-2022 से दिनाँक 04-04-2022 तक किए गये सराहनीय कार्य विवरण निम्नवत है—
1- फिरोजाबाद के समस्त थाना क्षेत्रों में गैंगेस्टर एक्ट की धारा 14(1) के अन्तर्गत कड़ी कार्यवाही करते हुए कुल 25 स्थानों को चिन्हित किया गया है ।
2- NBW अभियान के अन्तर्गत कुल 282 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है जिसमें एक अभियुक्त जो हत्या के मामले में पिछले 48 वर्ष से फरार था, शामिल है ।
3- जनपद पुलिस द्वारा धारा 82 सीआरपीसी की कार्यवाही करते हुए कुल 22 ग्राम / मौहल्लों में डुगडुगी बजवाकर विभिन्न अभियोगों वाँछित अभियुक्तों के घर पर नोटिस चस्पा किए गये हैं । अभियुक्तों के परिजनों को अवगत कराया गया है कि शीघ्र ही अभियुक्त समर्पण कर दें अन्यथा उनके विरुद्ध कुर्की की कार्यवाही की जायेगी ।
4- दिनांक 15-03-2022 से दिनाँक 04-04-2022 तक मॉनीटरिंग सेल द्वारा प्रभावी पैरवी करते हुए कुल 11 अभियोगों में कुल 13 अभियुक्तों को कडी सजा दिलवायी गयी है ।
5- दिनांक 15-03-2022 से दिनांक 04-04-2022 तक महिला थाना प्रभारी, सिरसागंज महिला चौकी प्रभारी व टूण्डला महिला चौकी प्रभारी द्वारा कुल 30 मामलों में पारिवारिक विवाद के कारण बिछड़ रहे 60 परिवारों का सुलहनामा कराया गया है ।