घर घर कूड़ा कलेक्शन को लेकर अपने वार्ड में पार्षद देशदीपक यादव ने निकाली जागरूक रैली
कहा 70 वार्डो में दस वार्ड चयनित जिसमें उनका वार्ड भी है शामिल
सभी क्षेत्रीय जनता से की अपील-कूड़ा लेने आने वाली टीमों को दें अपना कूड़ा ताकि शहर बना रहे स्चच्छ
फिरोजाबाद-नगर निगम के वार्ड नंबर 40 नई बस्ती क्षेत्र के पार्षद
देशदीपक यादव के नेतृत्व में कूड़ा कलेक्शन को लेकर जागरूक रैली निकाली गई। इस रैली में उन्होंने घर घर से कूड़ा कलेक्ट करने को लेकर जागरूक किया। पार्षद देशदीपक यादव ने मीडिया को बताया कि नगर निगम फिरोजाबाद से पूरे क्षेत्र 70 वार्डो में दस वार्ड कूड़ा कलेक्शन को चयनित हुये हैं जिसमें
उनका वार्ड नंबर 40 भी चयनित हुआ है। इसको लेकर आज से कूड़ा कलेक्शन को लेकर स्वच्छता अभियान के प्रति रैली निकाल जनता को जागरूक किया गया है। आज से कूड़ा कलेक्शन का कार्य शुरू हो गया है घर घर जाकर ये टीमें कूड़ा लेंगी और एक रूपया चार्ज रहेगा मात्र। सभी जनता से अपील है कि कूड़ा कलेक्शन वाले को कूड़ा दें ताकि हम सभी अपने शहर को स्वच्छ बना सकंे।