महिला थाना प्रभारी श्रीमती हेमलता सिंह की सूझबूझ ने पति पत्नी व उनके घरवालों के विवाद को खत्म कर कराया समझौता । दोनों परिवारों द्वारा महिला थाना प्रभारी का आभार व्यक्त किया गया ।
आज दिनांक 03-04-2022 को महिला थाना प्रभारी श्रीमती हेमलता सिंह द्वारा पति पत्नी व उनके घरवालों के विवाद को समझौता कर कराया सुलहनाम । श्री शैलेन्द्र पुत्र सुरेशजन्द्र निवासी उदयभान थाना मुरसान जनपद हाथरस का अपनी पत्नी व उसके घरवालों में आपसी विवाद चल रहा था जिसमें महिला थाना प्रभारी द्वारा दोनों पक्षों को बुलाकर समझा बुझाकर दोनों की आपसी सहमति से सुलहनामा करा दिया । दोनों परिवारों द्वारा महिला प्रभारी मय पुलिस टीम का धन्यवाद व्यक्त किया गया ।
About Author
Post Views: 237