फिरोजाबाद। नवरात्रि पर्व पर लगने वाले मेले को लेकर महापौर नूतन राठौर ने निगम अधिकारियों संग रामलीला एवं कैला देवी मंदिर प्रांगण का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने अधीनस्थों को सभी व्यवस्थाऐं दुरूस्त करने के सख्त निर्देश दिए।
मेयर नूतन राठौर ने बताया कि नवरात्रि पर्व पर राजराजेश्वरी कैला देवी मंदिर प्रांगण में मेले का आयोजन किया जाता है। दो अप्रैल से नवसंवतर के साथ ही नवरात्रि प्रारम्भ हो रहे है। माता के दर्शनों के लिए सुबह से ही कैला देवी के दर्शनों का भीड़ उमड़ेगी। वहीं 9, 10 व 11 अप्रैल को अष्टमी, नवमी एवं दशमी है। इस दिन शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों से दण्डौती परिक्रमा करते हुए महिलाऐं, बच्चे एवं नौजवान माता के मंदिर तक पहुंचते है। जो कि अपने आप ने एक विशेष प्रकार का आयोजन है। उन्होने अधीनस्थों को कैला देवी मंदिर को जाने वाले सभी मार्ग को प्राथमिकता के आधार पर तत्काल गड्ढ़ा मुक्त करो के निर्देश दिए। साथ ही मंदिर के आसपास उच्च स्तरी सफाई कराने, चूना एवं रंगोली आदि बनायें जाने की बात कही। निरीक्षण के दौरान पार्षद हरिओम वर्मा, प्रमोद राजौरिया, मुख्य अभियंता निर्माण संजय चैहान, महाप्रबंधक जल रामबाबू राजपूत, जोनल सैनेटरी आॅफीसर दलवीर सिंह आदि मौजूद रहे।