थाना नारखी पुलिस टीम द्वारा मु0अ0स0 136/2022 धारा 302 भादवि मे वाँछित अभियुक्त राजनलाल आलाकत्ल सहित गिरफ्तार ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे विभिन्न अभियानों के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी टूण्डला के कुशल नेतृत्व में मुझ थाना प्रभारी नारखी द्वारा मय पुलिस फोर्स के आज दि0 31.3.22 को मु0अ0स0 136/22 धारा 302 भादवि के वाँछित अभियुक्त राजनलाल पुत्र सूरजपाल निवासी खेरिया नारखी ताल्लुका थाना नारखी जिला फिरोजाबाद को गिरफ्तार किया । जिसके कब्जे से आलाकत्ल रक्त रंजित डण्डा व 02 रुपया का सिक्का व 10 रुपया का सिक्के को बरामद किया ।
वादी चौकीदार सुनील कुमार पुत्र श्री रामखिलाडी नि0 नारखी की लिखित तहरीर पर थाना हाजा पर दि0 29.3.2022 को मु0अ0स0 136/2022 धारा 302 भादवि बनाम अभियुक्त राजनलाल पुत्र सूरजपाल निवासी खेरिया नारखी ताल्लुका थाना नारखी जिला फिरोजाबाद के विरूद्ध पंजीकृत किया गया था । मृतका ललिता की पूर्व मे रामवीर उर्फ रामखिलाडी निवासी फिरोजाबाद के साथ शादी हुयी थी। करीब 02 वर्ष पूर्व ललिता से अभियुक्त राजनलाल उपरोक्त ने शादी की थी। ललिता कभी कभी अपने पूर्व पति रामवीर से मिलने के लिये कहती थी इसी बात पर गुस्सा आने पर अभियुक्त राजनलाल द्वारा दि0 29.3.2022 को अपनी पत्नी मृतका ललिता की डण्डे से मारपीट कर मृत्यु कर दी थी । जिसको आज गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगणः-
1-राजनलाल पुत्र सूरजपाल निवासी खेरिया नारखी ताल्लुका थाना नारखी जिला फिरोजाबाद
बरामदगी–
आलाकत्ल रक्त रंजित डण्डा व 02 रुपया व 10 रुपया के सिक्के
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1. प्र0नि0 प्रदीप कुमार थाना नारखी जनपद फिरोजाबाद
2. उ0नि0 विनय कुमार सिंह थाना नारखी जनपद फिरोजाबाद
3. मुख्या आरक्षी 829 सोनवीर सिंह थाना नारखी जनपद फिरोजाबाद
4. आरक्षी 1099 सुभाषचन्द्र थाना नारखी जनपद फिरोजाबाद