मेरठ। मेरठ के थाना लालकुर्ती क्षेत्र में मिर्ची गैंग चार सदस्य गिरफ्तार डकैती की बड़ी घटना को अंजाम देने की तैयारी मैं थे 4 सदस्य मेरठ में लगातार अपराधियों की धरपकड़ के लिए पुलिस अभियान चला रही है इसी अभियान के तहत मेरठ के लालकुर्ती थाना क्षेत्र में हथियार और मिर्च पाउडर सहित मिर्ची गैंग के चार बदमाशों को पुलिस ने दबोच लिया है यह डकैती और लूट की वारदात करने की योजना बना रहे थे।
मेरठ के एसपी सिटी विनीत भटनागर ने बताया कि एसएसपी मेरठ प्रभाकर चौधरी के आदेश पर ग्रैंड चेकिंग अभियान चलाया गया पुलिस ने लालकुर्ती क्षेत्र में वैगनआर कार में नंबर प्लेटों के साथ चार लोगों को संदेह होने पर रोका तलाशी ली गई तो उनके पास से मिर्च पाउडर और हथियार बरामद हुए।
आरोपियों की कार पर फर्जी नंबर प्लेट लगी थी साथी गाड़ी के अंदर फर्जी नंबर प्लेट भी रखी हुई थी पुलिस ने 4 को हिरासत में लिया , पुलिस ने बताया कि यह डकैती की योजना बना रहे थे इनकी पहचान 1.दत्ता बालू निवासी पुणे 2.प्रितेश गिरिश पुजारी निवासी पुणे 3. सनम निवासी हरियाणा 4. विक्रम निवासी हरियाणा के रूप में हुई है इन के पास से 02 अदद खुखरी (धारदार हथियार) व मिर्ची पाउडर बरामद हुआ है।
एसपी सिटी विनीत भटनागर का कहना है कि स्पेशल टीम चारों लोगों की तफ्तीश की जा रही है सतीश करने के बाद सख्ती से कार्रवाई की जाएगी बाहर से आकर मेरठ के अंदर किसी बड़ी योजना बनाने का काम कर रहे थे।