फिरोजाबाद। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के तत्वावधान में नववर्ष मेला समिति द्वारा एक अप्रैल को नवसंवत्सर मेले का आयोजन रामलीला मैदान में किया जा रहा है।
विभाग प्रचारक धर्मेन्द्र जी ने बताया कि चैत्र शुक्ल वर्ष प्रतिपदा 2079 की पूर्व संध्या पर नववर्ष मेला समिति द्वारा नवसंवत्सर मेले का आयोजन एक अप्रैल दिन शुक्रवार को सायं 4.30 बजे रामलीला मैदान में किया जायेगा। मेले में सांस्कृतिक एवं रंगारंग कार्यक्रमों के साथ ही कवि सम्मेलन आयोजित किया जायेगा। मेला अध्यक्ष मनोज शर्मा ने बताया कि हमारा देश अग्रेंजों का गुलाम था। उनके द्वारा एक जनवरी को नववर्ष मनाया जाता है। उन्हीं के नववर्ष को मनाते है, जबकि भारतीय नववर्ष चैत्र शुक्ल में मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि आज पुनः उसी अतीत को अनुभव करने की आवश्यकता है। भारतीय नववर्ष का दिन हम सभी के लिए स्वाभिमान का दिन है। हमारी सर्वाधिक प्राचीन एवं सशक्त वैज्ञानिक कालगणना इसका उदाहरण है। नववर्ष सारगर्भित, श्रेष्ठ एवं चिरस्मरणीय है। इसी दिवस से प्रारम्भ पंचांग के आधार पर शादी-विवाह, तीज, त्यौहार की तिथि निश्चित होती है। वार्ता के दौरान नववर्ष मेला समिति के मंत्री विनोद सिंह चैहान, मेला प्रभारी बृजेश यादव, ललित सक्सैना आदि मौजूद रहे।