फिरोजाबाद। शहीद बलिदान दिवस पर नीमा उत्तर प्रदेश के आवाहन पर 23 मार्च को वृहर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था। जिसामें नीमा के सदस्यों के द्वारा शिविर में सहयोग प्रदान किया गया था। उनके इस कार्य को देखते हुये वल्र्ड बुक आफ रिकार्डस लंदन ने निमा के अध्यक्ष डा. शिवकांत सिंह को इंटरनेशनल लाइफ सेवर एवार्ड के लिए चुना गया है। उनको निफा की ओर से 29 मार्च को लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में इंटरनेशनल लाइफ सेवर एवार्ड प्रदान किया जायेगा। एवार्ड मिलने पर निमा के सदस्यों ने डा. शिव कांत सिंह को बधाई दी।
About Author
Post Views: 187