फिरोजाबाद। जनपद में अवैद्य कार्यो पर अंकुश लगाने के लिए डीएम-एसएसपी ने सर्किल वाइज अधिकारियो की तैनाती करते हुए टीमो का गठन किया है। टीमें अपने-अपने क्षेत्रो में भ्रमण कर अवैद्य कार्य करने वालो पर कार्यवाही करेंगी।
डीएम सूर्यपाल गंगवार, एसएसपी आशीष तिवारी ने जनपद में अवैध खनन, देह व्यापार, अवैध शराब के निर्माण, जुआ-सट्टा आदि अवैध कार्यं पर प्रभावी अंकुश लगाए जाने के दृष्टिगत सर्किल वाइज क्षेत्राधिकारी व उपजिलाधिकारी की निम्न संयुक्त टीमों का गठन किया गया है। जो कि जनपद में अवैध कार्यों में लिप्त अपराधियों के विरूद्द कडी कार्यवाही करेगी। शराब की दुकानों की आकस्मिक चैकिंग करेंगे तथा अवैध शराब, अवैध शराब बनाने वालों एवं शराब भट्ठियों तथा अन्य प्रांत से शराब की तस्करी करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करेंगे। साथ ही जुआ-सट्टा कराए जाने वालों स्थानं पर छापेमारी कर उक्त कार्यों में संलिप्त लोगों के विरूद्ध कार्यवाही करेंगे। टीम-1 में अभिषेक श्रीवास्तव क्षेत्राधिकारी टूण्डला, पारसनाथ मौर्य, उपजिलाधिकारी टूण्डला, टीम-2 में हरिमोहन सिंह क्षेत्राधिकारी नगर, मनोज कुमार सागर नगर मजिस्ट्रेट, टीम-3 में हीरालाल कनौजिया क्षेत्राधिकारी सदर, मनोज कुमार उपजिलाधिकारी सदर, टीम-4 में अविनेश कुमार सिंह क्षेत्राधिकारी शिकोहाबाद, शिवध्यान पाण्डेय उपजिलाधिकारी शिकोहाबाद, टीम-5 कमलेश कुमार क्षेत्राधिकारी सिरसागंज, विवेक मिश्रा उपजिलाधिकारी सिरसागंज, टीम-6 देवेन्द्र सिंह क्षेत्राधिकारी जसराना, नवनीत गोयल उपजिलाधिकारी जसराना।