फिरोजाबाद। शुक्रवार को लालपुर हजीरा स्थित प्राचीन मां शीतला माता मंदिर पर बासौड़ा पूजन को जलसैलाब उमड़ा। जहाॅ महिलाओं ने शीतला माता का पूजन कर घर में सुख, शांति, समृद्वि व बच्चों को रोगों से मुक्ति दिलाने की प्रार्थना की। वहीं मंदिर प्रांगण में मेले का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने जमकर लुफ्त उठाया।
मेला समिति के अध्यक्ष भुवनेश्वर एडवोकेट (ए.डी.जी.सी.) ने कहा कि मां शीतला देवी का मेला सैकड़ों वर्ष पुराना है। यहां पर जनपद के साथ-साथ अन्य प्रांतों से भी श्रद्धालु बड़े श्रद्धा भाव के साथ आते हैं और मातारानी का पूजन यापन करने के बाद मनोतीया मांगते हैं। माताएं उनकी सभी मुरादें पूरी करती हैं। जिसके चलते भक्तों की आस्थाएं इस स्थान से जुड़ी हुई है। मेंला कमेटी के सचिव रामनिवास यादव ने कहा कि प्राचीन मां शीतलादेवी के मेले में सभी क्षेत्रीय जनता एवं जनप्रतिनिधियों का भरपूर सहयोग मिलता है। जिसके चलते मेला का विशाल आयोजन संपन्न हो पाता है। जो भी लोग मंदिर प्रांगण की बेशकीमती जमीन की तरफ बुरी नजर डालते हैं मातारानी स्वयं उनका हिसाब किताब कर देती हैं। हम लोग तो केवल मातारानी के आदेशों का पालन करते रहते हैं और आगे भी करते रहेंगे। मेले में सहयोग के लिए सदर विधायक मनीष असीजा, पार्षद संतोष कुमार राठौर, विनोद कुमार राठौर, मीरा देवी शर्मा, सहित उपाध्यक्ष जयराम सिंह यादव, कोषाध्यक्ष ग्या प्रसाद पप्पू, ओमप्रकाश फौजी, बृजेश यादव, दाताराम यादव, शैलेंद्र यादव, हरिओम, डा. प्रमोद कुमार, धर्मेंद्र यादव आदि मौजूद रहे।