फिरोजाबाद। विज्ञानं एवं प्रौद्योगिकी परिषद उत्तर प्रदेश के अंतर्गत क्षेत्रीय विज्ञान प्रौद्योगिकी केंद्र आगरा के तत्वाधान में मण्डल स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन क्षेत्रीय वैज्ञानिक अधिकारी आगरा डा. देवेन्द्र शाह एवं समन्यवक डा. विवेक सुदर्शन के संयोजन में आगरा के राजा बलवन्त सिंह टेक्निकल कैम्पस बिचपुरी में किया गया। जिसमें फिरोजाबाद जिले के कई विद्यालयों के बच्चों ने बढ़-चढकर प्रतिभाग किया।
जिला विज्ञान क्लब फिरोजाबाद के जिला समन्वयक अश्वनी कुमार जैन ने बताया कि इस मण्डल स्तरीय प्रदर्शनी में जनपद फिरोजाबाद, मथुरा, आगरा, मैनपुरी के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया है। जिसमें जूनियर वर्ग के जवाहर ज्योति अनुज पब्लिक स्कूल के 17 विद्यार्थी, डिवाइन इंटरनेशनल एकेडमी सिरसागंज के अर्चित जैन, महावीर दिगम्बर जैन इंटर कॉलेज, सिरसागंज के 13 विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया। विद्यालय के निदेशक संजय शर्मा ने सभी विद्यार्थियों में उत्साहपूर्वक प्रतिभाग करने के लिए प्रेरित किया। जिला समन्वयक अश्वनी कुमार जैन के साथ आगरा में जवाहर ज्योति अनुज पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य जब्बार खान, मोहम्मद दिल शरीफ, आशिका, अर्शी, स्वाति, नेहा आदि मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh