लखनऊ के भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी इकाना इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित उ0प्र0 सरकार के शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम का जनपद मंे एल0ई0डी0 टीवी के माध्यम से सजीव प्रसारण किया गया। शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम को सभी जन सामान्य को देखने के लिए जिला प्रशासन द्वारा जनपद के सभी विकास खण्डों, नगर पालिकाओं, नगर पंचायतों, नगर निगम, जिला मुख्यालय आदि स्थानों पर एल0ई0डी0 टीवी लगवाईं गयी, जहां पर बडी संख्या मे लोगों में अपनी प्रदेश सरकार के शपथ ग्रहण समारोह को उत्साहित होकर देखा। इसी क्रम में नगर निगम के जीवाराम हॉल में बडी एलईडी टीवी व साउण्ड सिस्टम लगाया गया था, जिसके द्वारा लखनऊ से आयोजित शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम का सजीव प्रसारण मुख्य विकास अधिकारी चर्चित गौड़ व मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 दिनेश कुमार प्रेमी, अपर नगर आयुक्त अरविन्द कुमार राय, जिला सूचना अधिकारी दयाशंकर, उप नगर आयुक्त संतोष यादव, जिला मलेरिया अधिकारी, मुख्य चिकित्साधीक्षक बडी संख्या में नगर निगम स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों ने देखा। कलैक्ट्रेट सभागार में लगाई गयी एलईडी टीवी के माध्यम से डिप्टी कलेक्टर डा0 बुशरा बानो सहित कलैक्ट्रेट के सभी पटल सहायकों आदि ने कार्यक्रम के सजीव प्रसारण को देखा। इसी प्रकार से सभी विकास खण्डों में खण्ड विकास अधिकारी व नगर पालिका नगर पंचायतांे, अधिशासी अधिकारी के नेतृत्व मंे बडी संख्या में स्थानीय लोगों ने कार्यक्रम का सजीव प्रसारण देखा।