फिरोजाबाद। जनपद मंे दो अप्रैल से प्रारम्भ होकर 30 अप्रैल तक संचालित होने वाले विशेष “संचारी रोग नियंत्रण अभियान” एवं दस्तक अभियान” 15 से 30 अप्रैल तक का प्रथम चरण का आयोजन किया जा रहा है। अभियान के सफल संचालन के लिये विभिन्न विभागों द्वारा किये गये कार्यो की प्रगति रिपोर्ट प्रेषण तथा समुदाय के व्यवहार परिवर्तन हेतु अर्न्तविभागीय बैठक का आयोजन जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार की अध्यक्षता में गुरूवार को कलैक्ट्रेट सभागार में किया गया।
उन्होनेे नगर विकास विभाग व ग्राम विकास विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि अभी से ही विगत वर्ष की हाई रिस्क एरिया में माइक्रोप्लान बनाकर साफ-सफाई, जल निकासी की समुचित व्यवस्था करें। नालियों में लार्वीसाइडल दवा का छिड़काव व फॉंगिंग नियमित रूप से कराएं। जिससे मच्छरों का घनत्व न बढ़ सके और वेक्टर जनित रोग नहीं फैल सके। उन्होने मुख्य चिकित्साधिकारी व नगर निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह एक बैठक का आयोजन करें, जिसमें नगर क्षेत्र के व्यापारियों, उद्योग धंधे से जुडें लोगों, सोसायटी एवं बडे-बड़े कालेजों को जोड़कर तथा ग्राम प्रधानों, सभी से संचारी रोग में सहयोग करने लिए अपने आस-पास केे लोगांे को वैक्टर जनित रोगों के लिए जागरूक करंे।
जिलाधिकारी ने दस्तक अभियान के संबंध में कहा कि यह कार्यक्रम विशेषतः ग्रामीण स्तर पर हो, इसमें आशा व आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की ही जिम्मेदारी नहीं बल्कि सभी ग्रामीण स्तर से जुड़े अधिकारियों की भी समेकित जिम्मेदारी है। इस अभियान में ग्राम निगरानी समिति को भी प्रमुखता से जोड़ा जाय और इस कार्यक्रम में उनका सहयोग लिया जाएं। बैठक में सीडीओ चर्चित गौड़, सीएमओ डा. दिनेश कुमार प्रेमी, कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डा. अशोक कुमार सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहें।