फिरोजाबाद। राष्ट्रीय विद्यार्थी मंच (छात्र संगठन) के तत्वाधान में प्रातः प्रथम पाली में हाईस्कूल की परीक्षा व शाम की पाली में इंटरमीडिएट की परीक्षा में भाग लेने वाले सभी छात्र-छात्राओं व शिक्षकगणों को विभिन्न कॉलेजों में तिलक चंदन लगाकर परीक्षा की शुभकामनाएं दी।
जिलाध्यक्ष अनिकेत जैन ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षाओं में सम्मिलित होने वाले सभी छात्र-छात्राओं को तिलक चंदन लगाकर एवं मिष्ठान खिलाकर परीक्षाओं की शुभकामनाएं दी। अमित भारती ने बताया कि हाईस्कूल व इंटर की परीक्षाएं आज से प्रारंभ हुई हैं जो कि छात्र के जीवन में एक महत्वपूर्ण भूमिका अदा करती है।ं विद्यार्थी मंच परीक्षाओं में भाग ले रहे सभी छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करता है। इस दौरान सत्यनारायण शर्मा, अरुण कुमार, अंकित श्रीवास्तव, शिवम, आकाश शर्मा, अमन कुशवाहा, अमित रंजन, अभिषेक गुप्ता, वरूण कटारा आदि मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा बैंक ऑफ इंड़िया के एटीएम को तोड़कर चोरी का प्रयास करने वाले अभियुक्त कन्हैया को एक लोहे की रॉड व अवैध असलहा सहित किया गिरफ्तार