फिरोजाबाद। पीआरवी जवानों की पिटाई कर पिस्टल, मोबाइल फोन लूटने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। पकड़े गए बदमाशों से पुलिस ने पीआरवी के जवान जीत सिंह से लूटी गई सरकारी पिस्टल, दो कारतूस, ड्राइविंग लाइसेंस तथा 550 रुपये बरामद किए है।
एसपी सिटी मुकेशचंद्र मिश्र ने प्रेस कांफ्रेस करते हुए बताया कि मुखबिर की सूचना पर मंगलवार रात गंभीर सिंह, सोनवीर और नैहना उर्फ शिशुपाल निवासी गांव कूपा थाना लाइनपार को ढोलपुरा और रुपसपुर के बीच आरओबी के नीचे बनी रेलवे की कोठरी से गिरफ्तार किया गया था। तलाशी के दौरान गंभीर सिंह के पास से पुलिस ने पीआरवी के सिपाही जीत सिंह से लूटी गई सरकारी पिस्टल को बरामद किया। पिस्टल के साथ आरोपियों के पास से दो कारतूस भी बरामद किए गए है। शेष छह कारतूसों और मोबाइल फोन बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर जेल भेज दिया। पकड़े गए आरोपियों में गंभीर विश्वनाथ का चाचा, सोनवीर और नैहना परिवार के ही है। सभी को जेल भेज दिया गया है। अन्य की गिरफ्तारी को प्रयास किए जा रहे है। गिरफ्तार करने वाली टीम में सीओ सिटी हरिमोहन सिंह, सीओ टूंडला अभिषेक श्रीवास्तव, थाना प्रभारी रामगढ़ हरवेन्द्र मिश्रा, एसओजी प्रभारी रवि त्यागी, थाना प्रभारी रसूलपुर कमलेश सिंह, उत्तर संजीव कुमार दुबे, दक्षिण रामेन्द्र शुक्ला, मटसैना अंजीश कुमार, लाइनपार आजादपाल सिंह, एसआई अरूण त्यागी, सारदेव सिंह, शिवकुमार मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा बैंक ऑफ इंड़िया के एटीएम को तोड़कर चोरी का प्रयास करने वाले अभियुक्त कन्हैया को एक लोहे की रॉड व अवैध असलहा सहित किया गिरफ्तार