इंच इंच टुकड़ों में खोज रही माई किंतु
चूमने को लाल का ललाट नहीं मिला है
प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन द्वारा अमर शहीद भगत सिंह की पुण्यतिथि की पूर्व संध्या पर पुलवामा शहीदों की स्मृति में शहीदों के परिजनों का सम्मान समारोह व कवि सम्मेलन का आयोजन पालीवाल हॉल में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता किड्स कॉर्नर स्कूल के प्रबंधक डॉ मयंक भटनागर ने जबकि दीप प्रज्वलन आईवी इंटरनेशन स्कूल की प्रिंसिपल डॉ नंदनी यादव ने किया। अलीगढ़ से आए मुख्य अतिथि कमांडिंग ऑफिसर अजय कुमार शर्मा ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम समाज को प्रेरणा देने वाले होते हैं, इस कार्यक्रम के लिए उन्होंने प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन का धन्यवाद किया,कार्यक्रम का संचालन डॉ एबी चौबे ने किया।
सम्मान समारोह में शहीद शेखर मिश्रा, गिरीश चन्द्र यादव, देवेश कुलश्रेष्ठ, बबलू सिंह, जीत राम गुर्जर व कौशल रावत के परिजनों को सम्मानित किया गया।
कवि सम्मेलन का आरम्भ इटावा से आई कवयित्री योगिता चौहान ने मां सरस्वती की वंदना से किया। कवि सम्मेलन का संचालन कर रहे विष्णु उपाध्याय ने कहा सुध बुध भूल गए रिश्ते घर आंगन के ममता के द्वार को कपाट नहीं मिला है। इंच इंच टुकड़ों में खोज रही माई किंतु चूमने को लाल का ललाट नहीं मिला है ।। नरसिंहपुर के कवि गुरू सक्सैना ने कहा कवि गुरु सोचें कान्हा कांपे किस कारण से लगता है राधा ठंडे पानी से नहाई है। बुलंद शहर के डॉ. अर्जुन सिसोदिया ने
देशभक्ति का जुनून मिला जिसे लोरियों में
सिंहनी का दूध पिये शेर की रवानी थी।
रँग दे बसंती चोला गाके फंदा चूम लिया
फाँसी वाला जिसने वो धन्य नौजवनी थी, सुनाकर हॉल को तालियों की गड़गड़ाहट से गुंजायमान कर दिया।
डॉ0 कमलेश शर्मा ने कहा तुलना हो आचरण की गंगा के साथ हो, बलिदान की हो जब तो पतंगा के साथ हो इससे भी बड़ी कामना यही है हमारी अंतिम सफर हो जब तो तिरंगा के साथ हो।प्रशांत उपाध्याय ने सुनाया आदमी कब आदमियत देखता है बस इरादे और नियत देखता है इस तरफ बाप सांसे गिन रहा है इक तरफ बेटा वसीयत देखता है। डॉ. राधेश्याम मिश्रा, डॉ. सौरभ कान्त मिश्रा, अभिषेक अमर, डॉ. अंजू शर्मा, योगिता चौहान, विजयानंद, डॉ ए बी चौबे आदि ख्यातिलब्ध कवियों ने काव्यपाठ किया,किड्स कॉर्नर स्कूल की छात्रा गुनी जैन ने कहा घर की छोड़ो बाहर भी नाम करेंगी बेटों से बढ़कर बेटियां नाम करेंगी, खुशी शर्मा ने ए मेरे वतन के लोगो गीत गाकर आंखों में आसूं लाने पर मजबूर कर दिया व आईवी इंटरनेशन स्कूल की छात्रा वंशिका यादव ने देशभक्ति से ओत प्रोत गीत गाकर अपनी संस्कृति को जिंदा रखने का संदेश दिया आगरा से आए संदीप तिवारी ने शहीदों के परिजनों को तोहफे देकर सम्मानित किया कार्यक्रम के संयोजक सौरभ लहरी रहे। इस अवसर पर शहर के गणमान्य नागरिक हेम कुमार ,मयंक रावत,डॉ मधुरिमा गुप्ता, शिवकांत पलिया, आशीष शर्मा, चिरागउद्दीन,अखिलेश्वर सिंह,राहुल यादव,नानू उपाध्याय,अनुपमा शर्मा,कल्पना राजौरिया,अश्वनी राजौरिया,अनिल परिहार आदि लोगों ने कार्यक्रम की प्रशंशा की।
अन्त में अध्यक्षता कर रहे डॉ मयंक भटनागर जी ने कहा अहमियत उनकी रखिये जो अहम् ना रखता हो
शख्सियत उनकी रखिये जो वहम ना रखता हो
अंत में जीत तो उसी की होती है जनाब
जो सफलता का श्रेय सबको देकर उसमें स्वयं ना रखता हो
इन पंक्तियों के साथ सभी का आभार व्यक्त किया।