चर्चा में रहा पीआरवी 679 संग मारपीट, पिस्टल छीनने मामले का हुआ खुलासा

एसएसपी के निर्देशन में गठित पुलिस टीमों द्वारा आठ पूर्व में और तीन अभियुक्त आज किये गये गिरफ्तार

एसपी सिटी मुकेश चन्द्र मिश्रा ने वार्ता कर किया खुलासा, पिस्टल भी हुई बरामद

फिरोजाबाद-20 मार्च को सूचना पर थाना लाइनपार क्षेत्र ग्राम कुर्रीकूपा पहुंची पीआरवी 0679 संग मारपीट व पिस्टल छीनने मामले में एसएसपी के निर्देशन में गठित तीन टीमों द्वारा मामले का खुलासा कर पिस्टल बरामद करते हुये तीन अभियुक्तों को गिरफतार कर लिया, पूर्व में आठ को इस मामले में जेल भेजा जा चुका है। इस संबंध में एसपी सिटी कार्यालय पर एसपी सिटी मुकेश चन्द्र मिश्रा ने जानकारी देते हुये खुलासा किया। उन्होंने बताया कि थाना लाइनपार की ये घटना थी जिसमें पीआरवी संख्या 679 के साथ ये घटना हुई और पिस्टल छीन ली गई थी। एसएसपी ने इस घटनास्थल का मौका मुआयना किया था, इसमें तीन टीमें बनाई गई थी, क्षेत्राधिकारी शहर, क्षेत्राधिकारी सदर, क्षेत्राधिकारी टूण्डला के नेतृत्व में ये टीमें बनीं थीं। आठ अभियुक्तों को पूर्व में जेल भेजा जा चुका है। अब तीन अभियुक्तों को आज गिरफतारी करने में सफलता प्राप्त की, इनसे जो लूटी गई पिस्टल थी वह बरामद कर ली गई है। उसके साथ कारतूस नौ एमएम दो, कांस्टेबल कुलदीप का ड्राइविंग लाइसेंस एक, आईकार्ड कांस्टेबल कुलदीप एक, 550 रूपये कांस्टेबल कुलदीप से लूटे हुये बरामद किये गये। इस घटना में मुख्य भूमिका एसओ रामगढ, एसओ उत्तर, एसओ दक्षिण, एसओ नगला सिंघी के साथ एसओजी की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। तीन गिरफतार अभियुक्तों में गंभीर पुत्र अजब सिंह , सोनवीर पुत्र तारा सिंह, नेहना उर्फ शिशुपाल पुत्र कालीचरन सभी अभियुक्तगण निवासी कुर्रीकूपा लाइनपार बताये गये हैं।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा बैंक ऑफ इंड़िया के एटीएम को तोड़कर चोरी का प्रयास करने वाले अभियुक्त कन्हैया को एक लोहे की रॉड व अवैध असलहा सहित किया गिरफ्तार