गाजियाबाद – गाज़ियाबाद के मुरादनगर टंकी रोड पर महिला दिवस के दिन दो पक्षों में गाड़ियां खड़ी करने को लेकर आपस में विवाद हो गया था, जोकि आमने-सामने रहते हैं. जिसके बाद देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया था कि एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के लोगों पर गाली-गलौज करते हुए हमला बोल दिया था और वह जबरन घर में भी घुस गए थे. इतना ही नहीं, पीड़ित हरिओम गोयल का आरोप है कि उनके मोहल्ले वासी आरोपी अमरीश गोयल, बुधप्रकाश गोयल, संजय गोयल और लक्की गोयल एक दबंग किस्म के व्यक्ति हैं और उन्होंने पीड़ित के घर घुसकर गाली-गलौज करते हुए जमकर मारपीट की थी . इतना ही नहीं, हरिओम गोयल का कहना है कि आरोपियों ने उनके बेटे की सोने की चेन तक तोड़ ली और उनकी पत्नी के साथ भी गाली-गलौज करते हुए मारपीट के साथ-साथ अश्लील हरकतें भी की थी। जिसके बाद मोहल्ले पड़ोस के लोगों को आते देखकर मामला शांत हुआ था और इसी के चलते पीड़ित ने घटना की जानकारी पुलिस कंट्रोल रूम को दी थी। जिसके बाद मौके पर आई पुलिस ने मामले की जांच कर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था।
दरअसल, पीड़ित पक्ष के लोगों का कहना है कि आरोपी उनपर फैसला करना और कार्रवाई न करने का अवैध रूप से दबाव बना रहे हैं ! इतना ही नहीं, पीड़ित का आरोप है कि आरोपी अपराधिक किस्म के व्यक्तियों को भी उनके घर के आस-पास घुमा रहे हैं ! जिससे पीड़ित परिवार पूरी तरह से भयभीत नज़र आ रहा हैं ! जिसके बाद पीड़ित परिवार अब शासन-प्रशासन से आरोपियों की गिरफ़्तारी की मांग कर रहा हैं और कह रहा है कि उन्हें अपनी जान का खतरा हैं, जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ़्तार कर उन्हें जेल के पीछे भेजा जाए।