बैंकर्स पर जिलाधिकारी की सख्ती का असर दिखने लगा है, अधिकतर योजनाओं का वास्तविक लक्ष्य पूर्ण किया गया।
जिन योजनाओं मेें लक्ष्य के सापेक्ष लाभार्थियों को ऋण स्वीकृत नही होने पर मुख्य विकास अधिकारी ने शाखा प्रबन्धकों पर जताई नाराजगी।
बैंक शाखाओं में सरकारी योजनाओं के लम्बित ऋण प्रकरणों को शीघ्र स्वीकृत करने के दिए निर्देश।
फिरोजाबाद/07 मार्च/सू0वि0 बैंकर्सोें की पिछली बैठक में जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार ने सख्त रूख अपनाते हुए सरकारी योजनाओेें के अंतर्गत जनपद की विभिन्न बैंक शाखाओं में लाभार्थिंायों के ऋण स्वीकृत लम्बित प्रकरणों को एक सप्ताह में निस्तारित करने के निर्देश दिए थे। जिलाधिकारी के निर्देशन में मुख्य विकास अधिकारी चर्चित गौड़ की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट सभागार में सोमवार को जिला स्तरीय पुनरीक्षण समिति बैंकर्स की बैठक में जिलाधिकारी की सख्ती का असर बैंक शाखा प्रबन्धकों पर होते देखा गया। बैठक मंे मुख्य विकास अधिकारी ने सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी जन कल्याणकारी योजनाओं में दिए गए लक्ष्य के सापेक्ष अब तक बैंक शाखाआंे की प्रगति की एक-एक कर सभी योजनाओं की समीक्षा की। जिसमें प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना के अंतर्गत योजना का वास्तविक लक्ष्य 88 पूर्ण कर लिया गया है, लेकिन मुख्य विकास अधिकारी ने लाभार्थियों की प्रेषित पत्रावलियों के सापेक्ष स्वीकृति व वितरण पर जोर देते हुए निर्देश दिए कि प्रेषित सभी पत्रावलियों का निस्तारण किया जाए और जिन पत्रावलियों को रिजेक्ट किया जाए उनका स्पष्ट कारण उल्लेखित किया जाए। उन्होने सभी सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों व कार्यालय अध्यक्षों को भी निर्देश दिए है कि वह बैंक द्वारा रिजेक्ट की गयी फाइलों के कारण की जांच करें। उन्होने कहा कि बिना किसी ठोस कारण के जिन बैंक शाखाओं द्वारा ऋण पत्रावली रिजेक्ट की गयी है, उनके विरूद्ध कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। इसी प्रकार से मुख्य विकास अधिकारी ने अन्य योजनाआंे की ऋण स्वीकृत प्रकरणों की एक-एक कर समीक्षा की, जिसमें प्रधानमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार सृजन कार्यक्रम में योजना का वास्तविक लक्ष्य 52 पूर्ण हुआ है लेकिन बैंक को प्रेेषित की गयी पत्रावली के सापेक्ष लम्बित स्वीकृत व वितरण को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री मांटीकलां रोजगार योजना में योजना का वास्तविक लक्ष्य 4 पूर्ण हो चुका है, प्रेषित पत्रावलियों के सापेक्ष लम्बित स्वीकृत व वितरण जल्द पूूरा करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री युवा स्व-रोजगार योजना में योजना का वास्तविक लक्ष्य 77 पूर्ण हो चुका है, प्रेषित पत्रावलियों के सापेक्ष शेष वितरण व स्वीकृत जल्द पूरी किए जाए।
बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने सभी बैंकर्स को सख्त निर्देश दिए कि सरकारी सभी योजनाओं के बैंक शाखाओं में प्रेषित पत्रावली के सापेक्ष लम्बित ऋण प्रकरणों को शीघ्रता से निस्तारण किया जाए और जिन पत्रावलियों को रिजेक्ट किया जाए उनका कारण स्पष्ट रूप से उल्लेखित किया जाए। विभागीय अधिकारी बिना कारण के रिजेक्ट किए गए प्रकरणों को अवगत कराए, जिससे उन बैंकर्स पर कार्यवाही की जा सके। बैठक के दौरान नगर आयुक्त प्रेरणा शर्मा, एल0डी0 एम0 प्रदोष पुण्डीर, अपर लीड बैंक मेनेजर सुधीर कुमार जैन, उपायुक्त स्वरोजगार राजेश कुमार कुुरील, अमरेश पाण्डे सहित विभिन्न बैंकों के शाखा प्रबन्धक आदि उपस्थित रहें।