फिरोजाबाद। सुहागनगरी में शिव महारात्रि का पर्व धूमधाम के साथ मनाया गया। शिवालयों में सुबह से ही शिवभक्तों की भीड़ रही। शिवभक्तों ने अपने आराध्र्य देव भगवान भोलेनाथ का दुग्धाभिषेक कर विधि-विधान से पूजा अर्चना कर सुख समृद्वि की कामना की।
मंगलवार को शहर के प्रमुख मंदिरों में सुबह से ही शिवभक्तों का पहुंचना शुरू हो गया। शिवभक्तों ने अपने आराध्र्य देव भगवान शिव का जलाभिषेक कर, पुष्प, बेर, धतूरा, बेलपत्री, सिंगारा, फल-फूल आदि चढ़ाकर विधि विधान से पूजा अर्चना की। मंदिरों में शिवभक्तों की लंबी-लंबी लाइन लगी थी। वहीं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मंदिर के बाहर पुलिस फोर्स तैनात था। शहर के गंज मौहल्ला स्थित सिदेश्वर नाथ महादेव मंदिर, कैला देवी प्रांगण स्थित शिव मंदिर, बड़े हनुमान मंदिर स्थित सिदेश्वर नाथ महादेव मंदिर, गल्ला मंडी स्थित रामेश्वरनाथ महादेव मंदिर, थाना दक्षिण स्थित पंचमुखी महादेव मंदिर के अलावा गोपाल आश्रम स्थित सिदेश्वर नाथ महादेव मंदिर में सुबह से ही शिवभक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। वहीं देर सांय शिव मंदिरों में भव्य फूल बंगला सजाया गया। जिसके दर्शनों के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ी। वहीं प्रसाद वितरण किया गया।

सांती मंदिर पर उमड़ा शिवभक्तो का सैलाब, मेले में बच्चों ने उठाया लुफ्त
फिरोजाबाद। शहर से आठ किलोमीटर दूर स्थित साती स्थित साती मंदिर पर शिव भक्तों का सैलाब उमड़ा। शिवभक्तों ने लाइन में लगकर भगवान शिव की विधि-विधान से पूजा अर्चना की। वहीं मंदिर में काबड़ चढ़ाने वालों की भीड़ रही। मंदिर के बाहर पुलिस फोर्स तैनात किया गया। जिससे किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो सके। वहीं सांती मंदिर पर मेला लगाया गया। जिसमें बच्चों ने झूले, तमांशें के अलावा चाट-पकौड़ी का आनंद लिया।

About Author

Join us Our Social Media