फिरोजाबाद। जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसों में कावरिया सहित दो लोगों की मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची इलाका पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।
विगत रात्रि में शिवरात्रि के पावन पर्व पर सौरों स्थित गंगातट से कवर लेने जा रहे कार सवार कावरियों की गाडी को एक ट्रैक्टर चालक ने टक्कर मार दी। जिससे कावरियों की गाडी बुरी तरह से छतिग्रस्त हो गयी। जिसमें सवार एक कावरिया की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। जबकि चालक सहित कुछ लोग घायल हो गये। घायलों की चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग एकत्रित हो गये। सूचना पर पहुंची इलाका पुलिस ने मौका मुआयना किया। वहीं पुलिस ने मृतक का नाम थाना नारखी के गांव नगला रामकुमर जाटऊ निवासी 22 वर्षीय उमेश कुमार पुत्र विजेन्द्र सिंह बताया है। घायलों ने बताया कि उक्त लोग नगला रामकुमर से सौरो कावर लेने जा रहे थे। घायलों को रात्रि में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। वहीं दूसरी घटना में थाना रामगढ़ क्षेत्र ठारपुटा के समीप विगत रात्रि में सड़क पार करते समय एक व्यक्ति की मौत हो गयी थी। मौके पर पहंुची पुलिस ने मृतक के शव को अज्ञात में पोस्टमार्टम गृह में रखवाया। जहाॅ उसकी शिनाख्त आज सुबह रामगढ़ क्षेत्र सैलई ठारपुटा निवासी 30 वर्षीय धर्मवीर पुत्र कुमरपाल के रूप में की गयी। जिसके शव का भी आज सुबह पोस्टमार्टम कराया गया।

About Author

Join us Our Social Media