लखनऊः यूपीडा अप्रैल के अंत तक पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर टोल लगाना शुरू कर देगा. यहां सभी सुविधाओं के साथ एक्सप्रेस-वे को शुरू करने की तैयारी की जा रही है. जिसमें सभी जन सुविधाएं यात्रियों को मिलेंगी. गाजीपुर तक का टोल करीब 6 सौ रुपये होगा. गाजीपुर तक बने पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के बचे काम तेजी से चल रहे हैं. यहां सफर तो चुनाव से पहले ही शुरू हो किया जा चुका है. जनसुविधा का भी काम करीब पूरा किया जा चुका है.
बचे हुए काम 30 अप्रैल तक पूरे हो जाएंगे. इसके बाद सभी सुविधाओं के साथ पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे तैयार हो जाएगा. यूपीडा के सीईओ अवनीश अवस्थी ने इस काम के लिए 30 अप्रैल तक की समयसीमा रखी है. पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर इस समय रोजाना हजारों वाहनों की आवाजाही हो रही है.
इन कामों को अंतिम रूप फेंसिंग, डिवाइडर ग्रीनरी, रैम्प बनाने के काम भी चल रहे हैं. जनसुविधा परिसर बनाने का काम भी चल रहा है. फ्यूल स्टेशन का भी काम हो रहा है. पुलिस चौकी, सीसीटीवी कैमरे, लाइट लगाने का भी काम हो रहा है. पैकेज 2, पैकेज 4, पैकेज 5, पैकेज 6 और पैकेज 7 के तहत काम पूरा हो गया है. दरअसल पैकेज 1 में जमीन उपलब्ध होने में देरी हुई थी, इस वजह से यहां काम थोड़ी देरी से शुरू हुआ था. इसलिए इसे इस महीने तक पूरा कर लिया जाएगा.
यूपीडा की ओर से जानकारी दी गई है कि अगली सरकार इस काम को और तेजी से आगे बढ़ाएगी. पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का पिछले साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकार्पण किया था. इसके चलते लखनऊ से गाजीपुर की दूरी कम समय में पूरी हो रही है. यूपीडा की योजना यहां आसपास औद्योगिक गलियारा विकसित करने की है. इसमें निजी निवेशक अपने उद्योग लगाएंगे.
पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर अभी लखनऊ से गाजीपुर तक वाहन बिना टोल के ही फर्राटा भर रहे हैं. अभी टोल की दरें तय नहीं हुई हैं. इस वजह से इसे लागू भी नहीं किया जा सका. अब विधानसभा चुनाव बाद नई सरकार बनने पर इन दरों के संबंध में निर्णय होगा. माना जा रहा है कि ये दरें लखनऊ, आगरा एक्सप्रेस-वे पर लगने वाली दरों के अनुरूप ही होंगी. यूपीडा ने टोल टैक्स वसूलने के लिए निजी कंपनी से अनुबंध कर लिया है. टोल टैक्स करीब 6 सौ रुपये तक हो सकता है, जो कि लखनऊ से गाजीपुर तक होगा.