फिरोजाबाद। कोरोना काल के बाद सरकार के आदेशों के बाद खुले स्कूल काॅलेजों मे पढ़ रहे बच्चों में आत्मविश्वास भरने एवं शारिरिक व मानसिक दवाब कम करने के लिये किड्स कार्नर सीनियर सैकंण्ड्री स्कूल प्रशासन के द्वारा बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूल के छाओ-छात्राओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया।
शुक्रवार को किड्र्स कार्नर सीनियर सैकण्ड्ररी स्कूल के मैदान में आयोजित टूर्नामेंट का शुभारम्भ स्कूल के सीईओं विख्यात भटनागर ने विद्यालय की संस्थापिका सुखरानी भटनागर के चित्र पर माल्यार्पण किया। कार्यक्रम में आये मुख्य आतिथि खेल अधिकारी राहुल चैपडा ने सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि खेल हमें शारिरिक एवं मानसिक दोनो की रूप में स्वस्थ रखते है। खेल के माध्यम से हम अपना एवं अपने देश का नाम देश-विदेश में रोशन कर सकते है। सीईओं विख्यात भटनागर ने बताया कि स्कूल मैदान पर खेले गये सभी मैचों के विजयी छात्र-छात्राओ का फाइनल मैच रविवार को खेला जयेगा। जिसमें विजताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जायेगा।

About Author

Join us Our Social Media