फिरोजाबाद। दाऊदयाल महिला पीजी काॅलेज में तीन दिवसीय कैरियर गाइडेंस प्रोग्राम के तहत दूसरे दिन बीए, बीकाॅम तृतीय वर्ष एवं एमए फाइनल वर्ष की छात्राओं को डिग्री पूर्ण करने के बाद कैरियर चुनने हेतु गाइड किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ बीएड पाठ्यक्रम की भूतपूर्व छात्राओं ने अपने काॅलेज के अनुभवों से किया। जिसमें छात्रा दिव्या पचैरी ने छात्राओं के साथ अपने पाठ्यक्रम के अनुभवों को साझा करते हुये कहा कि यहां का स्टाफ एवं प्रबंधन बहुत ही सहयोगी एवं प्रेरित करने वाला है। छात्रा हिमानी यादव ने कहा कि उसका सपना डाक्टर बनने का था। लेकिन कारणवश बीएड में प्रवेश लिया। बीएड करते-करते उसे शिक्षक प्रोफेसन से प्यार हो गया। छात्रा दीक्षा शर्मा ने कहा कि काॅलेज मे ं अध्ययन करने के दौरान काॅलेज ने उसको इण्टरर्नशिप प्रोग्राम के तहत पार्ट टाइम अर्निंग का मौका दिया। अब वह अपनी शिक्षा का खर्चा स्वयं ही उठाने में सक्षम हैं। इस अवसर पर प्रबंध समिति की अध्यक्षा माला रस्तोगी ने सभी छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि छात्राऐं बीए करके घर न बैठे अपना लक्ष्य निर्धारित करें एवं उसको प्राप्त करने हेतु कड़ी मेहनत करें। महाविद्यालय के सचिव संदीप गोयल ने कहा कि छात्राऐं स्नातक करने के बाद रोजगारपरक कोर्स करके अपने आप को आर्थिक रूप से सशक्त करें। कार्यक्रम का संचालन डा कचंन जैन ने किया। कार्यक्रम में डा निशा अग्रवाल, डा. ज्योति अग्रवाल, डा. शालिनी सिंह, तरन्नुम, डा. निधि गुप्ता, किरन देवी, डा. ममता अग्रवाल द्वारा भी छात्राओं को कैरियर मार्गदर्शन दिया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में शालिनी गुप्ता, रोजी फहीम, शब्बीर उमर, मनीष जैन का विशेष योगदान रहा। इस दौरान काॅलेज का समस्त स्टाफ एवं समस्त बीएड प्रवेश समिति उपस्थित रहीं।

About Author

Join us Our Social Media