फिरोजाबाद। पेयजल की समस्या से परेशान दुली मौहल्ला क्षेत्र की जनता ने मंगलवार को क्षेत्र के पार्षद को समस्या से अवगत करा कर शीध्र ही समस्या के समाधार कराये जाने की मांग की है। वही पार्षद के द्वारा क्षेत्र में पेयजल की समस्या को अधिकारियों को अवगत कराया गया है।
मौहल्ला दुली की गली न. तीन में विगत पांच दिनों से पेयजल की आपूर्ति नही हो रही थी। जिस के कराण क्षेत्र के लोग पेयजल की समस्या से परेशान है। मंगलवार को मोहल्ले के लोगो के द्वारा क्षेत्रीय पार्षद प्रमोद राजौरिया को पेयजल की समस्या से अवगत कराया गया। पार्षद के द्वारा जनता को समस्या का शीध्र समाधान कराये जाने का अश्वासन देकर महाप्रबंधक एवं नगर आयुक्त को क्षेत्र में आ रही पेयजल की समस्या से अवगत कराया गया। महा प्रबंधक के द्वारा झील एवं नदी में जमा हुई घास की सफाई के कारण पानी सुचारू नही होने की जनकारी देते हुये जल्द ही पेयजल की आपूर्ति सुचारू कराये जाने की बात कही। इस दौरान अमर शर्मा, शरद शर्मा, कल्लू दीक्षित, मोहन पचैरी, अमन पचैरी, अनिल शर्मा, प्रमोद मिश्रा लोग मौजूद रहे।