- भाजपा का ऑपरेशन पूर्वांचल
- दो दिवसीय दौरे पर आज रात बनारस पहुंचेंगे अमित शाह
- – गृहमंत्री विशेष विमान से शाम 5.30 बजे पहुंचेगे लालबहादुर शास्त्री एयरपोर्ट
- जांचेंगे वाराणसी और आसपास के जिलों की 61 सीटों का माहौल
तीसरे चरण का मतदान पूरा होने के साथ ही भाजपा अब काशी और गोरक्ष क्षेत्र के विधानसभा सीटों पर काबिज होने के लिए प्रचार की रणनीति तैयार की है। भाजपा के स्टार नेता ना सिर्फ जनसभा और रैली करेंगे, बल्कि रोड शो के जरिए वोटरों को लुभाने की जुगत करेंगे । जहां आज रात अमित शाह दो दिनों के लिए बनारस पहुँच रहे है जो अगले दो दिनों में पार्टी नेताओं संग रणनीति तय करगें तो वही प्रधानमंत्री 23 और 24 फरवरी को काशी क्षेत्र के पांच जिलों में रैली कर यहां के चुनाव प्रचार अभियान को धार देंगे। भाजपा की रणनीति के अनुसार वाराणसी से ही प्रयागराज, जौनपुर, गाजीपुर, चंदौली, भदोही, मिर्जापुर, सोनभद्र सहित अन्य जिलों में प्रचार की रणनीति को तय की जानी है।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 23 फरवरी को वाराणसी की अजगरा और दो मार्च को शहर उत्तरी व सेवापुरी में जनता के बीच पहुचेगें। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 24 फरवरी को जौनपुर की मल्हनी, बदलापुर, गाजीपुर की जंगीपुर और चार मार्च को भदोही के ज्ञानपुर और वाराणसी की शिवपुर और चंदौली के चकिया में पार्टी के कामों को वोटरों के बीच लेकर पहुंचगे । भाजपा के रणनीति के अनुसार वोटरों को लुभाने की लिए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, स्मृति ईरानी, पीयूष गोयल, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती, राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष, सांसद हेमा मालिनी, मनोज तिवारी, रवि किशन और दिनेश लाल यादव पूर्वांचल में रोड शो और छोटी सभा के जरिए वोट को पार्टी पक्ष में लाने का प्रयास करेंगे।