आज दिनांक 15 फरवरी श्री नारायण दिव्यांग सेवा समिति व स्वीप फ़िरोज़ाबाद द्वारा दिव्यांग मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया । रैली का शुभारंभ जनपद की स्वीप ब्राण्ड एम्बेसडर कल्पना राजौरिया ने हरी झंडी दिखाकर किया ।दिव्यांगजनों की ये विशेष मतदाता जागरूकता रैली गांधी पार्क चौराहे से आरम्भ होकर ,कंपनी बाग ,शास्त्री मार्केट ,घंटाघर होते राधा कृष्ण मंदिर तक और फिर वापस गांधी पार्क पर आकर समाप्त हुई । रैली को राधा कृष्ण मंदिर के सामने सम्बोधित करते हुए कल्पना राजौरिया ने कहा कि चुनाव लोकतंत्र का सबसे बड़ा त्योहार है । इस त्योहार को से ही को मिलकर मनाना चाहिए ।उन्होंने वहां के समस्त दुकानदारों व आवागमन कर रहे नागरिकों से कहा कि जब शहर के दिव्यांग मतदान के प्रति अपनी जिम्मेदारी इतनी निष्ठा से निभा रहे हैं, तो आप लोग भी 20 फरवरी को शत प्रतिशत मतदान करके अपना फर्ज जरूर निभाएं । रैली कंपनी बाग शास्त्री मार्केट ,घंटाघर ,राधा कृष्ण मंदिर होकर गांधी पार्क पर वापस आकर समाप्त हुई । प्रदेश अध्यक्ष दिलीप कुमार ने जिले की जनता से मतदान करने का निवेदन किया । रैली में अनुपम शर्मा व एस एच ओ संजीव दुबे भी सम्मिलित रहे । समिति के सभी पदाधिकारियों ने जिले की समस्त जनता से निवेदन किया कि मतदान हमारा हक है , देश की ताकत है इसलिए हम राष्ट्र हित के लिए मतदान जरूर करें । प्रदेश सचिव दिनेश चंद राठौर ,प्रदेश महासचिव श्री लाल शर्मा , कॉर्डिनेटर डॉक्टर नवीन विद्यार्थी ,मुख्तार आलम, कमल सिंह कुशवाहा, रविकांत, कमलेश ,गजनी योगेश, कालीचरण ,लालाराम, गणेशी लाल ,मोहम्मद शारिक ,घनश्याम, राधेश्याम, मनीष, अभय सिंह आदि दिव्यांगों ने रैली में प्रतिभाग किया ।

About Author

Join us Our Social Media