फिरोजाबाद। दाऊ दयाल महिला महाविद्यालय में हिंदी विभाग द्वारा भक्ति कालीन कवि संत रविदास की जन्म जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर छात्राओं ने उनके साहित्य में वर्णित विविध विधाओं में सम-सामयिक विषयों पर अपने विचार व्यक्त किए। साथ ही उनके जीवन से जुड़ी विविधि घटनाओं पर प्रकाश डाला। समाजशास्त्र विभाग की अध्यक्षा डा. प्रेमलता ने मन चंगा तो कठौती में गंगा कहावत के आधार पर उनके जीवन से जुड़ी प्रसिद्ध घटना पर विस्तृत प्रकाश डाला। कार्यक्रम की संयोजिका एवं जयंती प्रभारी डा. अंजु गोयल ने रविदास के आत्मज्ञान, एकता-भाईचारा, परोपकार, दयालुता, आदि अनेक नैतिक गुणों से मण्डित उनके जीवन चरित्र पर विस्तार से चर्चा की। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहीं महाविद्यालय की प्राचार्या डा. विनीता गुप्ता ने आयोजन समिति का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कार्यक्रम की सफलता पर हर्ष प्रकट किया। इस अवसर पर डा. विनीता यादव, डा. माधवी सिंह, डा. शालिनी सिंह, डा. निधि गुप्ता, डा. कंचन जैन, डा. नम्रता त्रिपाठी, डा. नीतू सिंह, साक्षी मिश्रा एवं संजय वर्मा सहित समस्त महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा।