फिरोजाबाद। लोकतंत्र के इस पावन पर्व शिक्षक और कर्मचारी अपनी निष्ठा और कर्तव्य निष्ठा के साथ कार्य कर रहे हैं। ऐसे में भाजपा के वर्तमान मंत्री एवं उक्त विधानसभा में प्रत्याशी संगीत सोम द्वारापीठासीन अधिकारी के साथ अभद्रता की गई। उत्तर प्रदेश माघ्यमिक शिक्षक संघ ने शिक्षक के साथ हुई घटना को लेकर कड़े शब्दों में निंदा की है।
जिला अध्यक्ष उमेश चंद्र यादव एवं जिला मंत्री राजीव कुमार शर्मा ने कहा कि इस तरह से दबंगई और गुंडई के आधार पर यदि लोकतंत्र में कर्मचारियों के साथ अभद्रता होगी तो लोकतंत्र की सरेआम हत्या होगी। उन्होंने प्रशासन से मांग की है दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अविलंब गिरफ्तार किया जाये। रोष व्यक्त करने वालों में सुरेश कुमार मिश्रा जिला कोषाध्यक्ष, ओम प्रकाश यादव ऑडिटर, रमेश चंद यादव, रामकेश यादव, डा. राघवेंद्र सिंह, डा. ग्याप्रसाद भारद्वाज, गोपाल दत्त शर्मा, पंकज भारद्वाज, दिनेश चंद्र यादव, राजेश कुमार सिंह, राजकिशोर यादव, संजीव जैन, डा. संजय तोमर, विनीत कुमार, सरिता यादव, रमाशंकर पांडे, विपिन कुमार राजोरिया, प्रभाकर शर्मा, मनोज कुमार सिंह, सुनीता चैधरी, गजेंद्र प्रताप सिंह, अनुपम पचैरी, नीरजा सिंह, सुनीता शर्मा, रेनू माहेश्वरी, अर्चना, अरुण कुमार, गोकुल चंद गौतम, राजकुमार उपाध्याय, हिमांशु शर्मा, अनुपम शर्मा, मनु यादव आदि रहे।

About Author

Join us Our Social Media