फ़िरोज़ाबाद के थाना फरिहा क्षेत्र हाथवंत रोड पर बाइक सवार युवक को गोली मारने का आरोप लगाया गया। जिसे घायल अवस्था में जिला अस्पताल के सरकारी ट्रॉमा सेंटर लाया गया, जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने टीम संग प्राथमिक उपचार दिया, इस दौरान थाना पुलिस संग फॉरेंसिक टीम भी आ गई। प्राथमिक उपचार के साथ ही युवक को आगरा रैफर कर दिया गया।
बताते चलें थाना मटसेना क्षेत्र खेडा गनेशपुर निवासी रिंकू पुत्र भानुकुमार अपनी ससुराल हाथवंत में बुआ के घर गया था, उसके अनुसार वहां से वापस लौट रहा था तभी रास्ते में थाना फरिहा क्षेत्र हाथवंत रोड पर दूसरी बाइक पर सवार अन्य लोगो ने गोली मार दी, जो कि उसके पैर में लगी, सूचना पर थाना पुलिस भी पहुँच गई। आनन फानन में उसे उपचार को जिला अस्पताल लाया गया, जहां सरकारी ट्रॉमा सेंटर में ड्यूटी पर तैनात डॉ सिद्धार्थ यादव ने अपनी टीम संग प्राथमिक उपचार दिया, उसके बाद फोरेंसिक टीम भी पहुँच गई, घटना को लेकर सारे साक्ष्य संकलित किये, वहीं घायल को प्राथमिक उपचार के बाद आगरा रैफर कर दिया गया। घायल का आरोप था बीते दिन उसकी पत्नी से उसका ससुराल में झगड़ा हुआ था तब उसके मामा ने गोली मारने की धमकी दी थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।