निर्वाचक साक्षरता क्लब ने शहर वासियों को किया जागरूक”
फिरोजाबाद के शहर वासियों को रैली के माध्यम से किया गया मतदान के लिए जागरूक। एडीएम अभिषेक कुमार सिंह एवं डीआईओएस बालमुकुंद प्रसाद के निर्देशन में ईएलसी के सहायक नोडल अधिकारी हिमांशु शर्मा के नेतृत्व में निकाली गई रैली। हिमांशु शर्मा ने बताया कि सेंट्रल चौराहे से लेकर घंटाघर चौराहे तक उपस्थित नागरिकों को 20 फरवरी को जिले में मतदान के लिए जागरूकता रैली निकाली गई है। आगामी 20 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है ताकि वह विधानसभा चुनाव के लिए अपना मतदान कर सकें। इसमें अधिक से अधिक लोग अपनी सहभागिता करें। सभी उम्र के मतदाता चाहे वे युवाओं चाहे बुजुर्ग अथवा ऐसे मतदाता जो पहली बार निर्वाचन में मतदान के लिए तैयार हैं। सभी को मत का प्रयोग करना है।लोकतंत्र में एक सजग नागरिक का कर्तव्य है कि वह चुनावी प्रक्रिया में बढ़-चढ़कर भाग लें। कहा कि स्वस्थ लोकतंत्र के लिए शत-प्रतिशत मतदान जरूरी है। विधानसभा चुनाव इसलिए 18 वर्ष की आयु के युवाओं को मतदाता लोकतंत्र के उत्सव में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। उन्होंने कोविड गाइड लाइंस के तहत रहने कोरोना बचाव के बारे में भी जानकारी दी। इसी के साथ हाथों में पोस्टर और तख्तियां लेकर वोट डालने जाएंगे अपना फर्ज निभाएंगे, बूढ़े हो या जवान सब मिलकर करो मतदान तथा एक भी वोट ना हो खराब 20 फरवरी को रखो याद के नारे लगाते हुए मतदाता जागरूकता रैली निकाली। मतदान के लिए किसी के प्रलोभन वह बहकावे में ना आए और स्वयं के विवेक से मतदान करें यदि कोई व्यक्ति उन्हें किसी पर किसी प्रत्याशी विशेष के पक्ष में मतदान करने या ना करने के लिए डराया धमकाया तो उसकी ससूचना हेल्पलाइन नंबर पर दे सकते हैं। पंकज,सोनू कुमार,शिवम,प्रिंस,मोनू शर्मा,शिव कुमार,किशोर रॉय, शिवम कुमार आदि उपस्थित रहे।