गांव-गांव निकलेगी मतदाता जागरूकता अभियान रैली मतदाता टोली ने ग्रामीणों को किया जागरूक ईएलसी के सहायक नोडल अधिकारी हिमांशु शर्मा के नेतृत्व में असन चौराहे से लेकर गांव में भ्रमण करके लोगों को जागरुक किया गया। एडीएम अभिषेक कुमार सिंह एवं डीआईओएस बालमुकुंद प्रसाद बीएसए अंजलि अग्रवाल के नेतृत्व में निकाली गई मतदाता जागरूकता की टोली। ईएलसी के सहायक नोडल अधिकारी हिमांशु शर्मा ने बताया कि असन चौराहे से लेकर ग्रामों में रैली के माध्यम से मतदाता जागरूकता अभियान चलाया। कहा कि आपका वोट लोकतंत्र को मजबूत करने का आधार है, इसलिए मतदान अवश्य करें। आपके क्षेत्र में विधानसभा चुनाव 20 फरवरी को होने हैं इसमें अधिक से अधिक लोग अपनी सहभागिता करें। गांव-गांव में मतदाता जागरूकता गतिविधियां के माध्यम से जागरूकता बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है। मतदाता जागरूकता के लिए विशेष रैली का आयोजन किया गया। रैली में निर्वाचक साक्षरता क्लब के सदस्य के बच्चे शामिल हुए। नारा लेखन अभियान चलाकर, मतदान करने के लिए हस्ताक्षर लिए जा रहे हैं। लोकतंत्र में मतदाता की राय सर्वोपरि है।महिला मतदाताओं का प्रतिशत बढ़ाने के लिए लगातार मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। महिला मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत जिले में किशोरी बालिकाओं द्वारा रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया।लोकतंत्र में मतदान मतदाता का सबसे बड़ा अधिकार है। मतदाता को इस अधिकार का उपयोग अवश्य करना चाहिए, इससे लोकतांत्रिक व्यवस्था की जड़े और अधिक मजबूत होती है। मतदाता जागरूकता के अंतर्गत मतदाताओ को अनिवार्य रूप से मतदान करने की शपथ भी दिलाई जा रही है। सभी उम्र के मतदाता चाहे वे युवा हो या चाहे बुजुर्ग अथवा ऐसे मतदाता जो पहली बार निर्वाचन में मतदान के लिए तैयार हैं।उत्साह के साथ मतदान करने का संकल्प लिया। असन में मतदाता जागरूकता रैली गांव की सभी गलियों से गुजरी और ग्रामीणों को सारे काम छोड़कर 20 फरवरी को सबसे पहले मतदान करने का संदेश दिया। इस दौरान ग्रामीणों को बताया गया कि मजबूत लोकतंत्र के लिए प्रत्येक मतदाता का मतदान करना बहुत जरूरी है। मतदाताओं को इस दौरान बताया गया कि वे 20 फ़रवरी को मतदान के दिन किसी के प्रलोभन व बहकावे में न आएं और स्वयं के विवेक से मतदान करें। यदि कोई व्यक्ति उन्हें किसी प्रत्याशी विशेष के पक्ष में मतदान करने या न करने के लिए डराए धमकाए तो इसकी सूचना मतदान केन्द्र पर मौजूद सुरक्षा में लगे जवानों को दें। निरूशक्त एवं बहुत अधिक आयु के वृद्धजनों को मतदान केन्द्र तक लाने एवं वापस ले जाने के लिए व्हील चेयर व ट्राइसिकल की व्यवस्था रहेगी। कार्यक्रम में ईएलसी के सदस्य पंकज कुमार, किशोर रॉय,शिवकुमार,शिवम मधुर पाठक,प्रिंस शर्मा आदि रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh