जनपद में निरंतर चल रहे मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत कोटला चुंगी के समीप स्थित गौरी शंकर इंटर कॉलेज में छात्र-छात्राओं के साथ रैली निकाली गई और एक संक्षिप्त सभा करके उन को संबोधित किया गया। साथ ही आसपास के मतदाताओं को आमंत्रित करके उनके साथ भी वार्ता की गई। स्वीप की ब्रांड एंबेसडर कल्पना राजौरिया ने आज गौरी शंकर इंटर कॉलेज के बूथ पर जाकर जनसंपर्क किया और वहां पर मतदान फ़ीसदी कम होने के कारण जाने तथा वहां के छात्र-छात्राओं जिनके अभिभावक वहां के मतदाता हैं, उनसे बात की साथ ही वहां के मूल मतदाताओं से भी बात की और वहां के शिक्षक साथियों से सहयोग की अपील की कि इस बार मतदान केंद्र पर किसी भी प्रकार से मतदान का प्रतिशत कम ना रह जाए। कल्पना राजौरिया ने छात्र छात्राओं से अपील की कि वे छोटी छोटी टोलियाँ बनाकर अपने घर के आस पास के लोगों को चुनाव के दिन मतदान हेतु जाने के लिए प्रेरित करें ।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक कुमार सिंह के निर्देशन में जनपद में निरंतर कम मतदान वाले पोलिंग बूथों पर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन करके मतदाताओं की समस्याओं को सुना जा रहा है और साथ ही उनको इस वर्ष 20 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव में शत-प्रतिशत प्रतिभाग हेतु जागरूक किया जा रहा है। जनता को शपथ दिला कर उनके कर्तव्यों का एहसास कराया जा रहा है। इन सभी कार्यक्रमों में कल्पना राजौरिया के निर्देशन में स्वीप की टीम निरन्तर लगी हुई है। प्रतिदिन कम पोलिंग वाले बूथ पर जाकर के कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं। आज के कार्यक्रम में शहजादे सलीम, अशोक कुमार, रमाकांत, नमिता जैन, गुंजन शर्मा, प्रियांशी गुप्ता, कविता रानी। विद्यालय के प्रधानाचार्य दिनेश पचौरी, कुलदीप शर्मा, प्रदीप पाराशर ,प्रभात पचौरी, उमेश चंद्र शर्मा, सचिन शर्मा और श्याम सुंदर शर्मा का विशेष सहयोग रहा।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh